चोरी गई पिकअप वाहन को विन्ध्यनगर पुलिस ने किया बरामद

 



पारसनाथ प्रजापति

राष्ट्र की बात,ब्यूरो सिंगरौली



सिंगरौली। फरियादी चंद्रिका प्रसाद जायसवाल निवासी नवजीवन बिहार जोकि टेन्ट हाउस का व्यवसाई है थाना विंध्यनगर में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि मेरा महिंद्रा पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 66G1597 टेंट का सामान ढोने व ले जाने के उपयोग में लाता हूं 4 मई को सायं चालक पिकअप वाहन को मेरे घर पर खड़ा कर चला गया था तथा सुबह जब देखा गया तो उक्त स्थान से पिकअप वाहन गायब थी अज्ञात चोरों ने वाहन को चोरी कर अन्यत्र जगह ले जाने में सफल हुए थे।


फरियादी की रिपोर्ट पर विन्ध्यनगर पुलिस ने अपराध क्रमांक 210/22 धारा 379 पंजीबद्ध करते हुए थाना प्रभारी यूपी सिंह ने तत्काल टीम गठित कर घेराबंदी कर अंतरराज्यीय सीमाओं को सील किया गया संभावित रास्तों पर वाहन तलाशी अभियान के दौरान ग्राम जमुआ में चोर चालक वाहन को छोड़कर मौके से फरार हो गया और पुलिस ने वाहन को बरामद कर लिया


उक्त मामले में पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह के निर्देश में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर एवं नगर पुलिस अधीक्षक देवेश पाठक के मार्गदर्शन में टीआई यूपी सिंह के नेतृत्व में कार्यवाही की गई है नृपेंद्र सिंह,सुनील दुबे,मुनेंद्र सिंह राणा,नितिन गौतम,बृजेश सिंह,बलिराम सिंह,जितेंद्र सिंह,कृष्णकुमार पाण्डेय,प्रकाश डोड़वे तथा अमित द्विवेदी कार्यवाही में शामिल रहे।

टिप्पणियाँ