ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों की कला को निखारने के लिए कैंप लगाया गया
हाइटेक पब्लिक स्कूल ट्रांस गंगा सिटी में चलाया जा रहा है 10 दिनों के लिए समर कैंप
धीरज तिवारी
उन्नाव। विकासखंड सिकंदरपुर सरोसी क्षेत्र हाइटेक पब्लिक स्कूल ट्रांस गंगा सिटी 10 दिनों के लिए समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है जिसमें स्कूल के बच्चों के साथ बाहरी स्कूल के बच्चों ने भी भाग लिया है। स्कूल के प्रबंधक राहुल पांडे से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह कैंप 17 तारीख से 27 तारीख तक चलाया जाएगा जिसमें स्कूल के शिक्षकों के द्वारा बच्चों को डांस, योगा, कर्सिव राइटिंग, क्रिकेट, चेस, म्यूजिक,स्कलपचर मेकिंग, आर्ट क्राफ्ट जैसी एक्टिविटी सिखाई जाएंगी उन्होंने बताया ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों की कला को निखारने के लिए यह कैंप लगाया गया है, ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे कहीं बाहर जाकर अपनी कला का प्रदर्शन नहीं दिखा पाते इसलिए स्कूल के द्वारा इस 10 दिनों में बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ उनके हुनर को भी बाहर निकालने का काम करेंगे जिससे बच्चों में एक अलग उत्साह दिखाई देगा बच्चे बाहर जाकर हाइटेक पब्लिक स्कूल का नाम तो रोशन ही करेंगे साथ में अपने हुनर के माध्यम से अपने परिवार का भी नाम रोशन करेंगे स्कूल के प्रबंधक ने बताया की 27 तारीख को फाइनल करा कर स्कूल के द्वारा 10 बच्चों को स्कूल में सर्टिफिकेट देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की जाएगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें