एम्बुलेंस में गूंजी किलकारी,जच्चा बच्चा स्वस्थ
रतीभान मौर्य
लखनऊ । एम्बुलेंस सेवा जनता के लिए किसी वरदान से कम नही है। एम्बुलेंस जहाँ समय से पहुँचकर घायलों व मरीजों की जान बचाती है वही एम्बुलेंस में प्रशिक्षित एमटी व पायलेट सुरक्षित प्रसव भी करा रहे हैं। जिसकी वजह से एम्बुलेंस के प्रति लोगों में विश्वास कायम हो रहा है। एम्बुलेंस की बेहतर सेवा सरकार की छवि को भी चार चांद लगा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में 15 मिंट में एम्बुलेंस मरीजों तक पहुँच कर सेवा दे रही है। लखनऊ के नगराम अस्पताल की 102 की एम्बुलेंस में किलकारी गूंजी है। माँ व नवजात दोनों स्वस्थ हैं।
मोहनलालगंज ब्लॉक के अमवा मूर्तजवा गांव रिशा देवी पत्नी अमरपाल उम्र लगभग 30 वर्ष को प्रसव पीड़ा हुआ। महिला ने मामले की जानकारी गांव की आशा देवी आशा को दी। आशा ने 102 के हेड कमांड लखनऊ को फोन कर गांव में एक महिला को प्रसव पीड़ा होने की जानकारी दिया। 102 से सूचना नगराम अस्पताल की 102 एम्बुलेंस यूपी 41जी 3627 को मिली। सूचना मिलते ही एम्बुलेंस गांव पहुँचकर महिला को एम्बुलेंस में बैठाकर निकली। प्रसव पीड़ा अधिक होने की वजह पायलेट शैलेंद्र पाल ने एम्बुलेंस को रोक दिया। एमटी सुभाष चंद ने सुरक्षित तरीके से महिला की डिलिवरी सावधानी पूर्वक एम्बुलेंस में कराया। परिजनों ने बताया कि बच्चा व माँ दोनों लोग सुरक्षित है। एम्बुलेंस कर्मी महिला को लेकर सुरक्षित तरीके से अस्पताल में भर्ती कराया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें