आरसी बाजपाई जांच केंद्र में बनाई जा रही है गलत रिपोर्ट
सवांददाता:धीरज तिवारी
उन्नाव।पीड़िता आशा देवी का कहना है मैंने अपना अल्ट्रासाउंड आरसी बाजपेई में कराया जहां मेरी रिपोर्ट सही बताई गई उसके बाद मेरे बेटे श्याम बहादुर प्रजापति को शक होने पर मेरा अल्ट्रासाउंड दोबारा जिला अस्पताल में कराया गया जहां 14 एमएम की पथरी जांच में पाई गई आरसी बाजपेई को फोन कर मेरे लड़के श्याम बहादुर प्रजापति ने जब यह बात बताई कि सर की जांच में तो यह नॉर्मल है लेकिन वहां सरकारी अस्पताल की जांच में यह 14 दिन की पथरी दिखा रहे हैं तो आरती बाजपेई ने कहा कि मैं जांच दोबारा कर दूंगा उसके पश्चात वह दुबारा जांच कराने वहां पहुंचे दूसरी रिपोर्ट में मेरी पथरी 4 एमएम कि निकली जिसके बारे में आरसी बाजपेई से बात करने के लिए मेरा लड़का गया कि इन दोनों में रिपोर्टों में डिफरेंस क्यों है यह पूछते ही डॉक्टर आरसी बाजपेई जी भड़क उठे और उन्होंने और अपशब्द कहना स्टार्ट कर दिया बाकी जो कर सकते हो कर लो मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता स्वास्थ्य कुछ पत्रकार भाई उनके साथ गए हुए थे तो उनसे भी अभद्रता की और गाली गलौज करके उनको अपने क्लीनिक से बाहर निकाल दिया ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें