बीज विक्रेता गोष्टि का mirzap me bhavya आयोजन

  • एडवांटा बीज कंपनी (यूपीएल लिमिटेड) विक्रेता गोष्टि मिर्ज़ापुर के होटल रजवाड़ा हिल्स  बरकछा में हुई सम्पन्न
  • उत्तर प्रदेश मिर्जापुर ग्राम बरकछा रजवाड़ा होटल में आज दिनांक 24 मई 2022 को एडवांटा कंपनी के द्वारा बीज विक्रेता गोष्टि का आयोजन किया गया।


जिसमे मिर्ज़ापुर रॉबर्ट्सगंज के एडवांटा बीज विक्रेता हुए शामिल।

इस गोष्टि में एडवांटा कंपनी की तरफ  कंपनी के *नेशनल सेल्स मैनेजर संजय श्रीवास्तव हैदराबाद से तथा रीजनल सेल्स मैनेजर शिव कुमार लखनऊ से एवम सिनियर टैरेट्री सेल्स मैनेजर मनोज कुमार मौर्य सोनभद्र से* उपस्थित हुए। 

इस गोष्टि में एडवांटा कंपनी के के बारे में बताया गया कि यूपीएल लिमिटेड कंपनी एक भारतीय बहुराष्ट्रीय कपंनी है जो भारत की पहली और विश्व की पाँचवी सबसे बड़ी एग्रो केमिकल कंपनी है, इस कपनी के उत्पाद के वजह से निरन्तर किसानो की आय बढ़ी है। इस गोष्टि में कंपनी के हाइब्रिड धान के बारे में विशेष चर्चा करते हुए संजय श्रीवास्तव ने बताया कि एडवांटा कंपनी के

*हाइब्रिड धान*

*PAC 8744 प्लस,* 

 *PAC 807 प्लस* ,

 *ADV 8100* , 

*ADV 801 प्लस*

*PAC 837* अदि की ज्यादा उपज एवं रोगप्रतिरोधी छमता की वजह से किसानों की आय में होने वाले बृद्धि के बारे में बताया।

एवं किसानों और विक्रेताओं को कपनी की तरफ से दिए जाने वाले लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दिया गया।

और विक्रेताओं को कंपनी की तरफ से विशेष उपहार दिया गया। जिसमें कंपनी के 3 डिस्ट्रीब्यूटर समेत 40 विक्रेता उपस्थित रहे। 

सभी विक्रेताओं में एडवांटा कंपनी के उत्पाद को लेकर उत्साह दिखा और ज्यादा बिक्री करने की बात की।

टिप्पणियाँ