प्रदेश के विभिन्न जिलो मे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विभिन्न कार्यक्रमो मे भाग लिया

धीरज तिवारी

जनपद आगरा स्थित प्राथमिक पाठशाला, धमौटा में  केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो0 एस0पी0 सिंह बघेल, राज्य मंत्री उ0 प्र0 सरकार सतीश चंद्र शर्मा एवं जनप्रतिनिधियों के साथ निरीक्षण कर बच्चों व शिक्षकों से विद्यालय के पठन-पाठन की गुणवत्ता व अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। साथ ही सभी बच्चों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

आज विभिन्न बैठकों के पश्चात जिला चिकित्सालय आगरा में निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। 
इस दौरान इमरजेंसी वार्ड, चिल्ड्रन वार्ड महिला वार्ड, ऑक्सीजन प्लांट, पेयजल, किचन सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और वहां भर्ती मरीजों एवं उनके परिजनों से उनका हालचाल जाना और अधिकारियों को साफ सफाई एवं सभी मरीजों को बेहतर चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

आंगनबाड़ी केंद्र, धमौटा में मा0 केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो0 एस0 पी0 सिंह बघेल, उ0 प्र0 सरकार में राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा, जन प्रतिनिधियों व पार्टी पदाधिकारियों के साथ छोटे बच्चों का अन्नप्राशन कराया तथा आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण कर नन्हे बच्चों से बातचीत की।

जनपद आगरा में जनप्रतिनिधियों व वरिष्ठ अधिकारियों के साथ गौशाला कौराला कलॉ का निरीक्षण के दौरान गायों को मिष्ठान ग्रहण कराया गायों  के प्रवास प्रबंधन हेतु आवश्यक सुविधाओं का निरीक्षण कर साफ-सफाई व रखरखाव का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।

मेवली खुर्द ग्राम में गांव की जनचौपाल के माध्यम से ग्राम वासियों से संवाद किया तथा ग्राम वासियों को केंद्र एवं प्रदेश सरकार से मिलने वाली लाभार्थी योजनाओं के बारे में चर्चा की। साथ ही उचित दर विक्रेता दुकान का निरीक्षण भी किया।

टिप्पणियाँ