हाते मे राख के अत्याधिक संग्रहण से हो रहा आस पास लोगो का रहना हराम
सवाददाता: धीरज तिवारी
उन्नाव में लखनऊ कानपुर हाईवे स्थित एक हाता है जिनका नाम है प्रभात शुक्ला उनके हाते में अधिक मात्रा में राख डलवाई जा रही है जिसके कारण अगल-बगल के मकानों में रहने वाले व्यक्तियों तथा उनके बच्चों की आँख में राख चली जाती है जिसके कारण छोटे छोटे बच्चे
रात रात भर रोते है आँख से राख का कूड़ा निकलता नही है खाने में वो राख गिर जाती है बिस्तरों पर राख गिर जाती है आँखों मे राख गिर जाती है जीना मुश्किल हो रहा इस तरीके से ये भयंकर प्रदूषण फैला रहे हैं जिससे बगल में रहने वाले लोगो का खाना पीना लेटना बैठना मुश्किल पढ़ रहा है तथा उनके कमरों में उनके खाने-पीने में उनके घर में रहने वाले बच्चों के आंखों में चली जाती है जिसके कारण बच्चे रात में पूर्ण तरह से सो नहीं पाते हैं और बहुत ही परेशान होते हैं राख अधिक मात्रा में पढ़ना बच्चों के लिए हानिकारक है जोकि छोटे-छोटे बच्चों को बहुत ही परेशानी हो रही है इस इस तरह के प्रदूषण से बच्चों को बचाने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को तुरंत रोक लगानी चाहिए हाइवे से गुजरने वाले यात्रियों को भी चलना दुभर हो रहा है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें