पत्रकारो की मेहनत लायी रंग संतोषी माता मंदिर मे जल्द होगी पीने के ठण्डे पानी की व्यवस्था
सवादंदाता:धीरज तिवारी
उन्नाव। छोटा चौराहा जवाहर नगर स्थित संतोषी माता मंदिर में काफी समय से मंदिर में पानी की व्यवस्था नहीं थी,मंदिर में आने जाने वाले लोगों को पानी पीने की बहुत ही असुविधा थी, इसमे पत्रकार श्याम बहादुर प्रजापति, पत्रकार शिव शंकर प्रजापति व, राष्ट्र की बात से धीरज तिवारी, मोनू ठाकुर, कोमल, सचिन, शिवम शर्मा, दुर्गेश, आकाश मोहित, सागर, राजेश दुबे आदि पत्रकारों ने माननीय सदर विधायक पंकज गुप्ता जी से कहा गया था तो आज दिनांक 17/05/2022 माननीय सदर विधायक पंकज गुप्ता जी द्वारा आज मंदिर में वाटर आर.ओ प्लांट का शुभारंभ हुआ, सदर विधायक पंकज गुप्ता ने माँ संतोषी माता मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद नारियल फोड़ कर शुभारंभ किया। उसके बाद sz न्यूज़ चैनल के पत्रकार व राष्ट्र की बात न्यूज़ पेपर से धीरज तिवारी, मोनू ठाकुर, कोमल, सचिन, शिवम शर्मा ,शिव शंकर प्रजापति के साथ निज निवास पर बैठकर कुछ वार्तालाप हुई सभी पत्रकार भाईयों के साथ में ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें