जब एक परिवार टूटने से बचा तो पति और पत्नी दोनों के चेहरे खिल उठे..!
पीलीभीत. पूरनपुर. परिवार परामर्श केंद्र में काउंसलरों ने सुनबाई के दौरान एक दम्पति की गलतफहमियों को दूर कर समझा बुझाकर उनकी आपसी सहमति पर समझौता करा दिया और फिर उन्हें एक नये सिरे से जीवन की शुरुआत करने को प्रेरित किया गया ।जिससे उक्त दोनों पच्छों के चेहरे खिल उठे।
तहसील सभागार में आयोजित पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में गलतफहमियों के चलते काफी समय से अलग अलग रह रहे 'दम्पति अखिल पुत्र ओमकार निवासी ग्राम सिमरिया तालुके महाराजपुर व ओमवती पुत्री सोनपाल निवासी ग्राम श्रीनगर थाना सेहरामऊ उत्तरी के बीच सुलह समझौता कराकर एक साथ रहने को उनके घर भेज दिया गया।
उक्त दोनों के बीच गलतफहमियां को लेकर आए दिन बाद विवाद होता रहता था दोनों पक्षों का मामला कई महीने पहले परिवार परामर्श केंद्र पूरनपुर में आया तो काउंसलरो ने दोनों पक्षों की बात सुनी और दोनों पक्षों की काउंसलिंग कर समझौता करा दिया गया। इस दौरान आरती सिंह एडवोकेट , पवन यादव एडवोकेट , ऋतुराज शर्मा एडवोकेट , फरवरुल मंजरी एडवोकेट, सुनील कुमार एडवोकेट, मुरारी श्रीवास्तव एडवोकेट, महेन्द्र मिश्रा आदि मौजूद रहे ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें