बेजुबान पशुओ की प्यास बुझाने के लिये ek pahal
प्रकाश शुक्ला
उन्नाव बढ़ती गर्मी के चलते प्यास से बेहाल इंसान तो पानी की व्यवस्था कर लेता है किंतु बेजुबान पशुओं को खासी समस्या का सामना करना पड़ता है।
अभ्युदय सेवा संस्थान ने जगह जगह रखवाये नांदे..
इस क्रम में अभ्युदय सेवा संस्थान के अध्यक्ष डॉ. प्रभात सिन्हा के नेतृत्व में संस्था शहर के प्रमुख मार्गों पर आधा सैकड़ा से अधिक नांदें विभिन्न मोहल्लों में रखवा चुकी है। जिसमे दोस्ती नगर, कब्बा खेड़ा, लोधनहार, कल्याणी, मोती नगर, आवास विकास, कृष्णा नगर, पीताम्बर नगर, गांधी नगर, कलेक्टर गंज, इंदिरानगर, पी.डी.नगर, बन्धुहार, सिविल लाइन्स, लोक नगर आदि मोहल्ले प्रमुख है।
संस्था के सचिव अनिरुद्ध सौरभ ने बताया कि संस्था तेज़ धूप में प्यासे बेजुबान पशुओं के लिए अभी कुछ और चिह्नित स्थानों पर नाँद रखवाने का कार्य करेगी।
इसी के साथ संस्था के संरक्षक डॉ. मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि संस्था की ज़िम्मेदारी लोगों के आग्रह पर निःशुल्क नाँद भेजना है बाकी पानी भरने व रख रखाव की ज़िम्मेदारी समाज के जागरूक लोगों व नाँद की ज़िम्मेदारी लेने वाले व्यक्ति की भी है। नाँद वितरण में सहयोगियों के रूप में अधिवक्ता ओ.पी.तिवारी, प्रवीण मिश्र भानू, डॉ. मनोज श्रीवास्तव, नृपेंद्र शुक्ल, जितेंद्र श्रीवास्तव, शंकर श्रीवास्तव, राकेश द्विवेदी, ऋषभ, गोलू आदि प्रमुख रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें