150 से अधिक परिवारो को बाटा गया मुफ्त राशन

 


धीरज तिवारी

उन्नाव अप्रैल माह के आखिरी सप्ताह मे तक भाई राज नारायण की दौरा, उत्तर प्रदेश की उन्नाव जिला में राशन बाटा गया, यह राशन बहुत ही गरीब, विकलांग, नेत्रहीन, विधवा, अनाथ, और साधुवो (बाबा) लोंगो को भी राशन दिया गया, जो बिलकुल मुफ्त दिया गया ,इसके लिये कोई भी कीमत नही  लिया गया था, 150 परिवारो की लिए 150 किट बाटी गई, इस शुभ कार्य से कि सभी बहुत ही खुश है जिनको राशन मिला।


टिप्पणियाँ