नायक बने पाठक:खुद गाड़ी चलाकर अस्पताल पहुंचे डिप्टी CM ब्रजेश पाठक,खराब व्यवस्था देख CMS को लगाई कड़ी फटकार

 

प्रमुख संवाददाता

वाराणसी. उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक लगातार अस्पतालों का निरीक्षण कर रहे हैं। प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारने का जिम्मा उठा चुके डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक शनिवार को वाराणसी में एक अलग ही अंदाज में दिखे। वो खुद ही गाड़ी चला कर अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे गये। डिप्टी सीएम करीब 10 मिनट तक अस्पताल परिसर में घूमते रहे लेकिन किसी को भनक तक नहीं लगी। जैसे ही लोगों ने पहचाना तो अस्पताल में हड़कंप मच गया।जानकारी के मुताबिक,शनिवार को सुबह डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक खुद गाड़ी चलाकर दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान डिप्टी सीएम ने सीएमएस के कमरे में पहुंचकर रजिस्ट्रेशन काउंटर से लेकर इमरजेंसी वार्ड सहित अन्य जगहों पर घूमकर मरीजों के इलाज की सुविधाओं की हकीकत का जायजा लिया। अस्पताल परिसर में वार्ड से लेकर अन्य जगहों पर गंदगी देखने के बाद सीएमएस को कड़ी फटकार लगाई।डिप्टी सीएम ने अस्पताल में कमियां मिलने और टॉयलेट में गंदगी देखकर सीएमएस को कड़ी फटकार लगाई, वहीं अल्ट्रासाउंड मशीन पर कर्मचारी न होने पर CMO को जमकर फटकारा। बताया जा रहा है, जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मार् महीने से नहीं हो रहा है। इस दौरान डिप्टी सीएम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अस्पताल की कमियों को शीघ्र सही किया जाएगा, मोदी और योगी ने सुविधाओं को आम जनता तक पहुंचाना हमारा काम है।

टिप्पणियाँ