सरदार पतविंदर सिंह सामाजिक जागरूकता का पर्यायवाची- शिल्पी सिंह
नैनी प्रयागराज
प्रयागराज के गुरु नानक नगर,नैनी निवासी सरदार पतविंदर सिंह आपसी प्रेम और सौहार्द की मिसाल है देश में चाहे जो भी परिस्थितियां रही हो लेकिन सरदार पतविंदर सिंह बाल्यवस्था से ही समाज के बीच हमेशा आपसी भाईचारे की मिसाल पेश की है उक्त विचार नारी एकता संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष शिल्पी सिंह ने अपने आवास में आयोजित समारोह में सम्मानित करते हुए कही की एक दूसरे की मुसीबत में सदैव साथ निभाया है ऐसे में कोरोना काल के कारण प्रदेश में घोषित लॉक डाउन में गरीबों,असहाय लोगों की परेशानियों को बिना किसी जाति धर्म को देखकर सभी की मदद को हमेशा आगे रहे हैंlइनके सामाजिक कार्य की समाज के लोगों ने समय-समय पर अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ, प्रतीक चिन्ह देकर
उत्साहवर्धन करते हुए सराहना की है असहाय, गरीबों की सहायता करने से बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं है गरीबों की सहायता करने से मन को शांति मिलती हैl
सरदार पतविंदर सिंह ने करोना संक्रमण काल में सामाजिक व्यवस्थाओं को बदलते हुए परिवार के प्रत्येक सदस्य के जन्मदिन उत्सव पर ऑक्सीजन का उत्सर्जन करने वाले दो-दो पौधों का पौधारोपण करने का आह्वान सरदार पतविंदर सिंह अपील लगातार कर रहे हैं की कोरोना के कारण बनी परिस्थितियों ने हमें भविष्य के बारे में सोचने पर विवश कर दिया हैऑक्सीजन उत्सर्जन करने वाले दो-दो पौधों का पौधरोपण किया करें पौधरोपण के बाद उसे सहेजने का संकल्प लेंlपौधा रोपण समय की मांग भी हैl बधाई देने वालों में राजेश थापा, अजीत चौधरी, धर्मराज, प्रदीप त्रिपाठी,धर्मेंद्र पटेल, दिलीप ठाकुर सहित तमाम समाजिक कार्यकर्ताओं ने शुभकामनाएं दीl
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें