गांवों में चला सफाई अभियान आज हुआ समाप्त



बछराज सिंह मौर्य

फतेहपुर हथगाम सफाई अभियान शासन एवं जिले के निर्देशानुसार विकासखंड हथगाम के अंतर्गत 2 अप्रैल से संचारी रोग के मद्देनजर 28 दिन तक चला सफाई अभियान आज समाप्त हो गया ।विकासखंड के सभी राजस्व गांव में ब्लॉक के समस्त सफाई कर्मचारी विशेष अभियान के तहत सफाई का कार्यक्रम चला। ब्लॉक के समस्त 145 सफाई कर्मचारी लगाए गए थे।

विकासखंड के 13 नए पंचायतों में 75 ग्राम सभाओ के राजस्व गांव में न्याय पंचायत लीडरो तथा सरकारी कर्मचारियों के देखरेख में सफाई कराई गई। सफाई अभियान के साथ-साथ संचारी रोग को समाप्त करने के उद्देश्य एंटी लारवा का छिड़काव और चूने का छिड़काव किया गया ।सफाई अभियान के तहत अब्दुल्लापुर, नरौली, सरौली, इटैली ,रायपुर मुवारी ,नवाबगंज ,आदि सभी जगह सफाई अभियान का कार्यक्रम चला जो आज 30 अप्रैल को समाप्त हो गया। सफाई अभियान  में एडीओ पंचायत अश्वनी कुमार मौर्य ,सुधीर कुमार यादव, तथा इंद्रेश कुमार मौर्य की देखरेख में कराया गया।

टिप्पणियाँ