एमएलसी चुनाव में सपा प्रदेश में सबसे ज्यादा सीटें जीतेगी-नरेश उत्तम
विधानसभा चुनाव में सपा की सीटें और वोटो का प्रतिशत दोनों को बढ़ाया..
रवि मौर्य
अयोध्या। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने आज यहां कहा कि प्रदेश की जनता ने विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की सीटें और वोटो का प्रतिशत दोनों को बढ़ाया है और भाजपा की सीटों को कम किया है। उन्होंने कहा कि आने वाले एमएलसी चुनाव में समाजवादी पार्टी प्रदेश में सबसे ज्यादा सीटें जीतकर यह सिद्ध कर देगी कि आज भी जनता उसे सर आंखों पर बिठाती है।
स्थानीय प्राधिकारी विधान परिषद निर्वाचन की समीक्षा बैठक को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने जितना अच्छा प्रदर्शन किया है उससे यह सिद्ध हो गया है कि आने वाले दिनों में समाजवादी पार्टी ही प्रदेश को उत्तम प्रदेश बना सकती है। उन्होंने कहा कि भले ही भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन गई हो लेकिन जिस तरह से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को जीत मिली और उनका वोट प्रतिशत बड़ा उसने यह सिद्ध कर दिया है कि लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी प्रदेश में सबसे ज्यादा सीटें जीतकर केंद्र सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी।
श्री पटेल ने कहा कि एमएलसी चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी के जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रधान पार्षद सभासद कार्यकर्ता को एकजुट होकर पूरी ताकत के साथ जुट जाएं, एमएलसी चुनाव में जीत समाजवादी पार्टी को और मजबूत करेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव ने इस मौके पर कहा कि एमएलसी चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं ने जी तोड़ मेहनत की है और एमएलसी प्रत्याशी को विजय मिलना निश्चित है। प्रभारी व पूर्व एमएलसी विशाल वर्मा ने इस मौके पर कहा कि हीरालाल यादव ने अपने पिछले कार्यकाल में जिस तरह से अपनी कार्यशैली से सदन में समाजवादी पार्टी का पक्ष रखा वह बेहतरीन रहा, ऐसे प्रत्याशियों को विजय जरूर मिलती है सपा प्रदेश उपाध्यक्षपूर्व विधायक जय शंकर पांडे ने इस मौके पर कहा कि एमएलसी चुनाव के लिए तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है, समाजवादी पार्टी चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन करेगी।
पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने कहा की एमएलसी चुनाव में हीरालाल यादव की जीत सुनिश्चित है उन्होंने हमेशा जनप्रतिनिधियों की आवाज को बुलंद किया है सपा प्रत्याशी हाजी फिरोज खान गब्बर ने कहा कि एमएससी में चुनाव में हीरालाल यादव को जनप्रतिनिधि लोग भारी बहुमत से जिताएंगे कार्यक्रम का संचालन सपा जिला महासचिव बख्तियार खान ने किया उन्होंने कहा की एमएससी चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि आज प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के यहां एक गेस्ट हाउस में आगमन पर उनका पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष को यह आश्वासन भी दिया कि अंबेडकर नगर फैजाबाद सीट पर सपा प्रत्याशी हीरालाल यादव को जिताने के लिए वह अपना सब कुछ झोंक देंगे।
इस अवसर पर मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव जिला महासचिव बख्तियार खान जिला महासचिव मनोज जायसवाल एजाज अहमद ईश्वर लाल वर्मा जगन्नाथ पाल चौधरी बलराम यादव पारसनाथ यादव विधानसभा अध्यक्ष शिव बरन यादव पप्पू सिया राम निषाद केके पटेल छोटे लाल यादव अमृत राजपाल जिला पंचायत सदस्य हरिशंकर यादव छोटू राजा मानसिंह पार्षद हाजी असद अहमद विशाल पाल राम अजोर यादव अर्जुन यादव सोमू फरीद कुरैशी मो इरशाद उमेश यादव जगत नारायण यादव महेंद्र शुक्ला लक्ष्मण कनौजिया सुरेंद्र यादव शोएब खान आभास कृष्णा कान्हा विजय बहादुर वर्मा इंद्रपाल यादव ब्लॉक अध्यक्ष तरजीत गौड बिंदेश्वरी यादव गया प्रसाद यादव रामचंद्र रावत जेपी यादव अमर यादव स्वामीनाथ वर्मा सरोज यादव प्रताप जायसवाल अवधेश यादव छवि राज यादव राम प्रताप यादव नरेंद्र यादव अखिलेश पांडे सुभाष यादव राकेश कुमार रमेश यादव आदि लोग मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें