गेहूं के खेत में लगी भीषण आग


गेहूं के खेत में लगी भीषण आग से 

2 बीघा का गेहूं जलकर हुआ राख




रमेश कुमार 

मिर्जापुर. लालगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के तहत ग्रामसभा महुलार ग्राम झेलमपुर में संदिग्ध परिस्थिति से लगी आग जिसमें हमें जानकारी हरिशंकर मौर्य व पुष्पा देवी से जानकारी प्राप्त हुआ कि दोपहर के करीब 1:00 बजे के लगभग हमारे खेत में आग लग गई जिसमें करीब 2 बीघा से ज्यादा फसल जलकर हुई राख उन्होंने यह हमें बताया कि हम लोग सुबह खेत में कटाई कर रहे थे कटाई करने के बाद बोझा बांध कर घर जैसे ही पहुंचते हैं नहा धोकर खाना  खा रहे थे तभी हमें पता चला कि हमारे खेत में आग लग गई तभी हम लोग वहां से भागते हुए अपने खेत के करीब आए तो देखें बंधा हुआ बोझा जल रहा था  और कुछ खड़ी फसल भी जलकर राख हो गया तभी सैकड़ों लोग मिलकर आग पर काबू पाए उनका कहना है कि हम किसी भी सरकारी अधिकारी के पास फोन नहीं लगा पाए क्योंकि आग बुझाए की फोन करें और उनका यह भी कहना है कि जो यह खेती हम बोए थे वह भी अधिया पर था अधिया देने वाले विनोद तिवारी ग्राम गोडर खुर्द के निवासी है

टिप्पणियाँ