हर्ष-उल्लास के साथ मनाई गई महात्मा ज्योतिबा राव फूले की जयंती
- राष्ट्रपिता ज्योतिबा राव फुले के अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए समाज के लोग अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दे.
- हर्ष-उल्लास के साथ महात्मा ज्योतिबा राव फूले की जयंती..
विनय कुमार
लखनऊ. कुशवाहा मौर्य शाक्य सैनी कल्याण एसोसिएशन के तत्वाधान में चौक लखनऊ कार्यालय पर आयोजित राष्ट्रपिता महात्मा ज्योतिबा राव फूले की जयंती के उपलक्ष में राष्ट्रपिता की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करने के बाद जयंती को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश चंद कुशवाहा ने कहा समाज के लोग एकजुट होकर महात्मा जी के अधूरे सपने को पूरा करने के लिए अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर उन्हें डॉक्टर इंजीनियर आईएएस आईपीएस पीसीएस बनाकर राष्ट्रपिता के अधूरे सपने को साकार करें.
उपरोक्त अवसर पर समाजसेवी एवं वरिष्ठ कवि मुकेश आनंद चौहान ने राष्ट्रपिता महात्मा ज्योतिबा राव फूले पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सभी लोग देश हित में और राष्ट्रपिता के उपदेशों को आगे बढ़ाने के लिए सभी को एकजुट होकर उनकी जयंती हर्षोल्लास के साथ सभी लोगों को मनानी चाहिए. उक्त अवसर पर कार्यालय की प्रभारी अनुपम सिंह एवं अर्चना मिश्रा सहित प्रमुख लोग मौजूद रहे.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें