बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेसियों ने किया मार्च
रवि मौर्य
अयोध्या । कांग्रेस पार्टी द्वारा चलाए जा रहे महंगाई मुक्त भारत अभियान के तहत आज कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पूर्व सांसद डॉ निर्मल खत्री नेतृत्व में गांधी पार्क से कचहरी तक मार्च निकाला। 'भाजपा जब जब आती है कमरतोड़ महंगाई लाती 'है जैसे नारे लगाते हुए कांग्रेस जन हाथों में सिलेंडर और महंगाई विरोधी तख्तियां लेकर चल रहे थे।
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद डॉ निर्मल खत्री ने कहा मोदी सरकार ने भारत के नागरिकों के साथ धोखा, विश्वासघात और छल किया है। चुनावों में लोगों के वोट बटोरने के लिए 137 दिनों तक पेट्रोल डीजल गैस सिलेंडर सीएनजी गैस और सीएनजी के दाम स्थिर रखने के बाद चुनाव के ठीक बाद से इन सभी का दाम बढ़ाना शुरू किया।
श्री खत्री ने कहा चुनाव बाद से ही हर परिवार का घरेलू बजट बिगड़ गया है। पेट्रोल और डीजल के दामों में रोज होती बढ़ोतरी और गैस सिलेंडर तथा घरेलू काम में आने वाली सामग्री के दामों में बेतहाशा वृद्धि कर मध्यमवर्ग की कमर तोड़ने का काम भाजपा कर रही है । इससे साबित होता है कि मोदी सरकार नागरिकों को लूटो और अपना खजाना भरो की नीति पर काम कर रही है।
श्री खत्री ने कहा भाजपा को बताना होगा कि वह किस तरीके चुनाव भर तो दाम स्थिर रखती है पर चुनाव बाद तुरंत दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी होने लगती है।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा मोदी सरकार लगातार पेट्रोल घरेलू गैस और डीजल पर उत्पाद शुल्क बढ़ाती जा रही है तथा सब्सिडी कम करती जा रही है जिसके परिणाम स्वरूप आम आदमी पर महंगाई का बोझ बढ़ रहा है।
महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल ने कहा रोजमर्रा की चीजों के दाम बढ़ाकर भाजपा ने साबित कर दिया कि उसे आम आदमी के हितों से कोई वास्ता नहीं है
प्रदेश प्रवक्ता गौरव तिवारी वीरू ने तंज कसते हुए कहा मोदी सरकार चुनाव में उद्योग पतियों से लिए गए चंदे का कर्ज महंगाई बढ़ाकर चुका रही है।
कांग्रेस प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम रानू ने कहा जब जब भाजपा सत्ता में आती है वह महंगाई लेकर आती है चुनाव के पहले जनता से लोकलुभावन वादे किए जाते हैं तथा चुनाव के बाद महंगाई बढ़ाकर आम आदमी की कमर तोड़ने का काम भाजपा सरकार करती है।
कांग्रेस प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ने कहा2014 मे यूपीए सरकार के दौरान जहां गैस सिलेंडर ₹410 में था वहीं भाजपा के शासन में इसका मूल्य 1000 के ऊपर चला गया है।
प्रदर्शन में प्रमुख रूप से एआईसीसी सदस्य उग्रसेन मिश्रा, पूर्व जिला अध्यक्ष रामदास वर्मा ,सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुरेंद्र प्रताप सिंह, सेवादल महानगर अध्यक्ष बसंत मिश्रा, रामनरेश मौर्य ,आशीष यादव ,धीरेंद्र नाथ वर्मा ,राजकुमार मौर्य, ब्लॉक अध्यक्ष रामचरित्र मौर्य ,महिला महानगर अध्यक्ष सविता यादव, उमेश उपाध्याय ,अब्दुल हकीम., राम अवध, रामचरित्र वर्मा, कुंवर अभ्युदय प्रताप सिंह ,आशीष गुप्ता, प्रेम प्रकाश पांडे ,विजय पांडे, राम अभिलाष पांडे ,शीतला बक्स सिंह, दिनेश चौधरी ,रामकुमार सिंह, पुष्पेंद्र यादव, अनिल यादव, अजीत वर्मा यूनिक, दयावती ,सरिता, शालिनी पांडे ,मनोज जयसवाल ,प्रेम पांडे ,फिरोज अंसारी ,शैलेंद्र मणि पांडे, अशोक कुमार राय, रमेंद्र त्रिपाठी, जमील, ताज मोहम्मद, शिवम त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें