अवैध अतिक्रमण पर चला सफाई अभियान

मो नसीर

लखनऊ अवैध टैक्सी स्टैंड के साथ साथ रोड पर अवैध अतिक्रमण पर भी चला सफाई अभियान एसीपी आलमबाग अनिंद्या विक्रम सिंह मौके पर पहुंच कर लिया जायजा और कहां अतिक्रमण करने वालों पर होगी कार्रवाई



काफी समय से एसीपी आलमबाग  अनिंद्या विक्रम सिंह को सूचना प्राप्त हो रही थी कि आलमबाग थाना क्षेत्र में बनी सब्जी मंडी के बाहर  कानपुर रोड पर सब्जी बेचने वालों ने पूरी रोड घेर रखी है जिससे ट्राफिक बाधित होता है और लगता है भयानक जाम  की स्थिति बनी रहती है इसी क्रम में एसीपी आलमबाग अनिंद्या विक्रम सिंह ने नगर निगम जोन 5 के जोनल अधिकारी सुभाष त्रिपाठी को पत्र लिखा जाम से अवगत कराते हुए नगर निगम की टीम और आलमबाग पुलिस के साथ अतिक्रमण से कानपुर रोड को मुक्त कराया और साथ ही अतिक्रमण करने वालों पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी





टिप्पणियाँ