जाम से नही मिल रहा निजात

मनोज मौर्य

लखनऊ | कैसरबाग बस अड्डा रोड पर नित्य लगने वाले जाम से नही मिल रहा निजात


कैसरबाग बस अड्डे पर बसो के  आवागमन के कारण नित्य लगने वाले जाम से निजात नही मिल रहा हैं,  इस भीषण गरमी मे लगने वाले जाम से राहगीर  परेशान रहतेहै,हालाकि सरकार ने इस बस अड्डे का स्थानान्तरण जानकीपुरम मे कर दिया है परंतु अभी वंहा बस अड्डा अभी शुरू न होने से शहरवासियो को जाम झेलना पड़ रहा है ,इसका असर  पूरे इलाके में है

टिप्पणियाँ