गरीब परिवार का घर जलकर हुआ राख पेड़ के नीचे रहने के लिए मजबूर

मिर्जापुर- लालगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत महुलार में संदिग्ध परिस्थिति में आग लग गई जिससे घर जलकर राख हो गया।  घर के मालिक शंकर व गांव के रामधनी और विकास कुमार ने बताया कि 7:00 बजे के बीच संदिग्ध परिस्थिति में हमारे मड़हा में आग लग गई गांव के लोग देखें और सभी लोग मिलकर आग को बुझाने का काम किया। 

यहाँ पर लेकिन जब तक आग पर काबू पाते तब तक सब कुछ जलकर खाक हो गया जिसमें घर में  रखा सामान 50 किलो अरहर 25 किलो चना 1 बोरी सीमेंट एक बोरी DAP खाद एक लकड़ी की चौकी कुछ हस्ती पाइप और अन्य सभी गिरस्ती के सामान जलकर खाक हो गया जिसकी जानकारी ग्राम प्रधान अमीषा सिंह पटेल को दी गई लेकिन 2 दिन हो गए ग्राम प्रधान देख देखने के लिए नहीं आए मुआवजा तो बड़ी दूर की बात है और ना ही किसी सक्षम अधिकारी को अवगत कराए बल्कि क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेश कुमार मौके पर पहुंचकर परिवार का हाल-चाल लेते हुए राजस्व कर्मचारी लेखपाल से बातचीत कर सरकार से आर्थिक मदद दिलाने की बात कही।

टिप्पणियाँ