महापौर के आश्वासन पर 4 घंटे बाद खुला कुड़िया घाट का ताला
कुड़िया घाट स्थिति क्रिया घर में पड़ा ताला
लेखराम मौर्य
लखनऊ। क्रिया व अंतिम संस्कार करने आए हुए लोगों के परिजन अंतिम संस्कार और पूजा कराने के लिए परेशान थे। इस असुविधा के लिए कर्मचारियों से आग्रह करने पहुंचे पार्षद अनुराग मिश्रा, रामशंकर राजपूत, सचिन रस्तोगी, मनोज मिश्रा, सुनील शुक्ला, गुन्नू जायसवाल ने कर्मचारियों की समस्याओं के निवारण के लिए रजनीश गुप्ता और कर्मचारी नेता शशि मिश्रा को मौके पर बुलाया।
रजनीश गुप्ता और अनुराग मिश्रा पार्षद ने महापौर से जोनल अधिकारी की वार्ता कराई और क्रिया घर की सफाई और व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए कर्मचारियों का सहयोग मांगा तथा उनके भुगतान का शीघ्र निस्तारण करने का वादा किया। इसके उपरांत कर्मचारियों ने 4 घंटे की तालाबंदी के बाद आश्वासन मिलने पर उसको खोल दिया और लिखित में एक पत्र महापौर के नाम से रजनीश गुप्ता को सौंपा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें