तहसील प्रशासन ने 2 करोड़ से अधिक मूल्य की सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटाया
लेखराम मौर्य
लखनऊ। मलिहाबाद तहसील अंतर्गत तहसील प्रशासन द्वारा सरकारी जमीनों से अवैध कब्जा हटाने के लिए 2 अप्रैल से 4 अप्रैल तक लगातार अभियान चलाया गया इस दौरान उप जिलाधिकारी हनुमान प्रसाद के नेतृत्व में ग्राम करंट की गाटा संख्या 113 की करीब 8 बीघा चरागाह की भूमि तथा अनार की डेढ़ बीघा और मल्हा की 6 बीघा जमीन अवैध कब्जा मुक्त कराई गई। जिसका जिलाधिकारी सर्किल रेट के अनुसार मूल्य करीब एक करोड़ और बाजार मूल्य दो करोड़ से अधिक बढ़ाया गया।
श्री हनुमान प्रसाद एसडीएम ने बताया की यह अभियान लगातार जारी रहेगा और जहां-जहां सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे हैं उन्हें हटाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटाने के बाद किसी ने दोबारा कब्जा करने की कोशिश की तो उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान उनके साथ तहसीलदार मीनाक्षी द्विवेदी कानून को लेखपाल और शिव योगेंद्र सिंह सहित क्षेत्रीय पुलिस फोर्स मौजूद रहा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें