एसडीएम ने खलिहान की 15 बिस्वा जमीन अवैध कब्जे से मुक्त कराई



लेखराम मौर्य

लखनऊ। उप जिला अधिकारी के नेतृत्व में मलिहाबाद तहसील के ग्राम सेंधरवा में खलिहान की 15 बिस्वा जमीन अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई।। 

उप जिलाधिकारी हनुमान प्रसाद ने बताया कि ग्राम पंचायत सेंधरवा के काजी खेड़ा में तहसीलदार मीनाक्षी द्विवेदी क्षेत्राधिकारी एवं प्रभारी निरीक्षक मलिहाबाद की उपस्थिति में गांव के रामखेलावन राजकुमार पुत्र सती दिन किशनपाल व जगमोहन होश राम पुत्र कर्ण बराती बंशीलाल पुत्र चयन रामकिशन पुत्र केवल आदि के कब्जे से करीब 15 बिस्वा जमीन अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई जिसकी बाजार वैल्यू 25 लाख बताई गई।


टिप्पणियाँ