पाल वल्र्ड टाइम्स परिवार द्वारा होली पर्व की बधाइयाँ देने हेतु जन-सम्पर्क
विशेष संवाददाता
लखनऊ । आगामी होली के पावन अवसर पर पाल वल्र्ड टाइम्स वेबसाइट के एडीटर इन चीफ प्रदीपजी पाल तथा वरिष्ठ समाजसेवी एवं युग कवि पहुँची लाल पाल, फिरोजाबाद ने सेवा समर्पण संस्थान, रायबरेली रोड, मोहनलाल गंज के ग्र्राम बिन्दौवा आश्रम के व्यस्थापक मनी राम पाल, क्षेत्र संगठन मंत्री, वनवासी कल्याण आश्रम, उत्तर प्रदेश/नेपाल तथा सम्पर्क प्रमुख, अखिल भारतीय जनजाति को होली की हार्दिक बधाई दी गयी। पहुँची लाल पाल, शिकोहाबाद, फिरोजाबाद इन दिनों पाल वल्र्ड टाइम्स परिवार के निमंत्रण पर लखनऊ पधारे हैं।
मनी राम पाल ने संस्थान द्वारा गरीब मेधावी छात्रों सहित अनेक जन कल्याणी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही उन्होंने पाल वल्र्ड टाइम्स परिवार को रविवार 20 मार्च 2022 को सेवा समर्पण संस्थान के बिन्दौवा आश्रम में आयोजित होने वाले होली मिलन समारोह का निमंत्रण दिया।
इसके अलावा प्रदीपजी पाल तथा पहुँची लाल पाल ने राष्ट्र की बात समाचार पत्र तथा न्यूज चैनल के प्रबन्ध सम्पादक मनोज मौर्य के आवास आशियाना, लखनऊ में जाकर सभी परिवारजनों को होली की हार्दिक बधाई दी।
इस अवसर पर पारिवारिक एकता की पुस्तक व पम्पलेट सादर भेंट किया गया। साथ ही मोहन धारा दैनिक समाचार पत्र तथा हरि कमल दर्पण साप्ताहिक की प्रतियां भी सादर भेंट की गयी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें