दिनेश पटेल ने उनके निधन को समाज के लिए एक अपूरणीनिय क्षति

अजीत कुमार जायसवाल 

सीतापुर, लहरपुर। कुर्मी स्वाभिमान महासंघ ने एक शोक सभा कर ग्राम पोखरा  महमूदाबाद निवासी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष महेंद्र सिंह 65 वर्ष के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक प्रकट किया। 

कुर्मी स्वाभिमान महासंघ के जिला सह संयोजक दिनेश पटेल के ग्राम खानपुर मोहिउद्दीनपुर आवास पर आयोजित एक शोक सभा में  पूर्व कैबिनेट मंत्री नरेंद्र सिंह वर्मा के बड़े भाई एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष महेंद्र सिंह वर्मा के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक प्रकट किया गया, और 2 मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। 

इस मौके पर कुर्मी स्वाभिमान महासंघ के सह संयोजक दिनेश पटेल ने उनके निधन को समाज के लिए एक अपूरणीनिय क्षति बतलाया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से आलोक आजाद वर्मा, राधेश्याम वर्मा, आनंद कुमार वर्मा, शिव शंकर वर्मा, शिवराज वर्मा, प्रभात वर्मा, राजेंद्र प्रसाद वर्मा, अनूप वर्मा, कुलदीप वर्मा आदि ने अश्रुपूरित नेत्रों से उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

टिप्पणियाँ