श्रव्य-दृश्य सामग्रियों एवं सामूहिक गतिविधियाँ द्वारा प्रशिक्षित किया


अजीत कुमार

सीतापुर, तंबौर। खंड शिक्षा अधिकारी बेहटा के मार्गदर्शन में बीआरसी बेहटा पर निपुण भारत मिशन के अंतर्गत संचालित फॉउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमरेसी (एफ एल एन) पर आधारित चार दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण, प्रथम तथा द्वितीय बैच का शनिवार को समापन किया गया। 

प्राथमिक विद्यालयों के 120 शिक्षकों/ शिक्षामित्रों को पीपीटी, पीडीएफ, श्रव्य-दृश्य सामग्रियों एवं सामूहिक गतिविधियाँ द्वारा प्रशिक्षित  किया गया। तृतीय व चतुर्थ बैच का  प्रशिक्षण रविवार 6 मार्च से 9 मार्च तक होगा। खंड शिक्षा अधिकारी यशवंत सिंह ने सभी प्रतिभागियों को मार्गदर्शन देते हुवे प्रशिक्षण में प्राप्त शैक्षिक तकनीकियों एवं सामग्रियों को छात्र हित मे प्रयोग करने, विद्यालयों में बेहतर माहौल के सृजन हेतु निर्देश दिया।

प्रशिक्षण में भाषा के बुनियादी कौशलों एवं बुनियादी संख्या ज्ञान पर ए आर पी  मो० असलम, ए आर पी अतुल कुमार शुक्ला, ए आर पी विनय कुमार शुक्ल, एस आर पी रुचि अग्रवाल, के आर पी नौशाद अंसारी, प्रशिक्षक रेणु मिश्रा, मो अशरफ  द्वारा प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया गया। तकनीकी सहयोग गजेंद्र पाल सिंह व विनोद चौधरी द्वारा किया गया।

भाषा के बुनियादी कौशलों के अंतर्गत के  मौखिक भाषा का विकास, ध्वनि बोध व रिकॉर्डिंग, पठन व लेखन आदि विषयों पर चर्चा की गयी। गणित विषय के  बुनियादी संख्या ज्ञान के अंतर्गत संख्या पूर्व अवधारणाएं, पैटर्न, संख्या ज्ञान व संक्रियाएँ, आंकड़ों को व्यवस्थित करना, आकृतियाँ व स्थानिक समझ, गणितीय सम्प्रेषण, मापन तथा गणितीय सोच व कौशल आदि विषयों पर चर्चा की गई। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष सिद्धार्थ कुमार पटेल, राहुल सिंह, राजेश दिर्वेदी समेत काफी संख्या में शिक्षकगण मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ