विधायक राहुल प्रकाश का रामपुर कामता प्रसाद में हुआ स्वागत



संतोष कुमार 

मिर्जापुर. विधानसभा 395 छानबे उपरौध लालगंज क्षेत्र के रामपुर कामता प्रसाद में पूर्व प्रधान लालजी कोल के अध्यक्षता में विधायक राहुल प्रकाश के दुबारा विधायक बनने के खुशी में रखा गया.


इस स्वागत समारोह कार्यक्रम जिसमें स्वागत समारोह कार्यक्रम का संचालन कर रहे अपना दल यस पार्टी के जिला सचिव राजाराम पाल ग्राम प्रधा न राम सिंह पटेल भंडारी कोल विधानसभा अनुसूचित जाति जिला अध्यक्ष मनोज कुमार धरकार जोन अध्यक्ष अखिलेश बिंद उपाध्यक्ष लक्ष्मण मौर्य और अन्य बहुत अपना दल यस व भारतीय जनता पार्टी और निषाद पार्टी के बहुत कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित रहे जिसमें कई ग्राम पंचायतों में विधायक राहुल प्रकाश शिष्टाचार मुलाकात किए जैसे कि ग्राम पंचायत कोलकम कला गड़बड़ महुलार गंगासायर पतार कला दुबार बाजार में जन सैलाब के साथ रोड शो करते हुए जनता जनार्दन से शिष्टाचार मुलाकात करते हुए बाजार से आगे बढ़े. 

इसके साथ ही साथ यहाँ कठवार ग्राम पंचायत दुबार खुर्द होते हुए रामपुर कामता प्रसाद में पहुंचे स्वागत समारोह कार्यक्रम में उपस्थित जनता जनार्दन से शिष्टाचार मुलाकात किए और लोगों का आभार व्यक्त करते हुए बताए कि आप लोगों ने अपार समर्थन देकर दुबारा विधायक बनाने का काम किया है.


मैं आप लोगों से वादा करता हूं कि विधायक पद का शपथ लेने के बाद जैसे आपने सेवक चुना है सेवा करने का काम करूंगा ऐसा कहते हुए लालगंज भरोह के जनता जनार्दन से शिष्टाचार मुलाकात करने के लिए रवाना हुए साथ में लालगंज ब्लाक प्रमुख जयंत कुमार विधानसभा अध्यक्ष तुलसीदास पाल जिला अध्यक्ष राम लोटन बिंद ओमजी सिंह गंगासायर ग्राम प्रधान अजय कुमार मौर्य पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अनीता देवी गड़बड़ ग्राम पंचायत से पूर्व प्रधान पप्पू कोल विधायक प्रतिनिधि संजय कुमार मौर्या और बहुत अन्य लोग साथ में रहे.

टिप्पणियाँ