आने वाली पीढ़ी व वतन प्यासा न रहे -डॉ. सीमा मोदी

 जल है तो कल है..!

अक्षता 

लखनऊ विश्व जल दिवस के अवसर पर पूर्व डीजी व जल गुरु महेंद्र मोदी ने अपने जीने का मकसद जल संरक्षण को बना लिया है। 

जल संरक्षण के लिए 8 मॉडल बना चुके है जिसमे 4 को पेटेंट करा चुके है। 2 पुस्तके 'ऐ मेरे प्यासे वतन' व 'सब जन पानी राखिए' लिखी है। कई  नॅशनल व इंटरनेशनल अवार्ड भी मिले है। इनकी किताब को मिसेज डॉ सीमा मोदी, समाजसेविका व रंगमंच कलाकार ने सूचना निदेशक शिशिर को देते हुए आग्रह किया कि  सरकार  जल संरक्षण में द्वारा किए गए कार्यो को आगे बढ़ते रहे ताकि आने वाली पीढ़ी व वतन प्यासा न रहे।

टिप्पणियाँ