मझवा मिर्जापुर में महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य ने किया जनसभा


रमेश कुमार 

मिर्जापुर के मझवा के गड़बड़ा देबी मंदिर आमघाट में 2 मार्च 2022 को महान दल  की रैली किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय केशव देव मौर्य जी विधानसभा को संबोधित करते हुए समाज को जगाने का काम किये.

महान दल व समाजवादी पार्टी के बिधायक प्रत्याशी रोहित शुक्ला को साइकिल वाले खाने पर मोहर लगा कर गठबंधन को मजबूत करते हुए साइकिल चुनाव चिन्ह पर मोहर लगाकर महान दल को मजबूत करने का एलान किये  और समय कम होने के कारण हेलीकॉप्टर द्वारा दुसरे कार्यक्रम के लिए प्रथान किये  जिसमें सभी महान दल समर्थक व समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता हजारों की संख्या में पहुंच कर महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी की ताकत को बढ़ाने और महान दल को मजबूत करने का काम किए.

टिप्पणियाँ