सती मठिया पर परम्परागत तरीके से सम्पन्न हुआ होली मेला
- प्राचीन सती मठिया के उद्धार को फिर लिया गया संकल्प.
- पैमाइश, सौंदर्यीकरण व चारदीवारी पर हुई चर्चा.
मुरारी श्रीवास्तव
पीलीभीत, पूरनपुर। हर वर्ष की भांति इस बार भी सती मठिया पर परम्परा ढंग होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें लोक गायक नत्थूलाल राही के परम्परागत स्वर संगीत के साथ नगर व छेत्र के प्रबुद्ध रचनाकारों ने अपने काव्य पाठ के माध्यम से लोगों का उत्साह बर्धन किया।
इस मौके पर वक्ताओं ने प्राचीन सती मठिया स्थल की दुर्दशा पर पूर्व की भांति इस बार भी खेद व्यक्त किया और इस प्राचीन धर्म स्थल की पैमाइश कराकर इसे अतिक्रमण मुक्त कराकर इसके सौंदर्यीकरण व बाउंड्री कराने की चर्चा की गयी।जिसका सभी ने समर्थन करते हुए आगामी रणनीति की रूपरेखा तैयार करने का प्रस्ताव रखा।
कार्यक्रम में उपस्थित नवनिर्वाचित बिधायक बाबूराम पासवान ने भी अपने उदबोधन में सती मठिया को कब्जा मुक्त कराने का पूरा भरोसा दिलाया।
इस कार्यक्रम में युवा बाहिनी के नेता विष्णु वर्मा ने तमाम वक्ताओं की प्रेरणा से कहा कि छुट्टियां खत्म होते ही सभी लोगों की तरफ से सती मठिया स्थल की पैमाइश कराने को लेकर एक ज्ञापन एसडीएम महोदय को सौंपा जायेगा।
इस कार्यक्रम के अंत मे उपस्थित लोगों ने एक दूसरे से गले लगकर होली मिलन की परंपरा का निर्वाह किया गया और एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी गयीं।
इस कार्यक्रम में महेंद्र मिश्रा, डॉक्टर तेजबहादुर सिंह तेजू, अनुराग मिश्रा, दुष्यंत शुक्ला, डॉक्टर मुकेश मिश्रा, अमिताभ मिश्रा, शिवराम सनाढ्य, देवशर्मा एडवोकेट, हर्ष गुप्ता, रोहित वर्मा, रवि यादव, योगेश वर्मा, अंशु गुप्ता, कैलाश गुप्ता, विष्णु वर्मा, शैलेंद्र गुप्ता, पंडित श्रीधर त्रिगुणायत, आदित्य मोहन वीरू सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें