प्रधान पति पर जानलेवा हमला


लेखराम मौर्य

लखनऊ। मलिहाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़ी संजर खां निवासी प्रधान पति सुनील मौर्या पर गांव के ही फूल कमल यादव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालने से नाराज होकर पहले जान से मारने की धमकी दी। सुनील मौर्य आज सुबह जब गांव में टहलने जा रहे थे तभी फूल कमल ने कुल्हाड़ी और देसी तमंचे से जानलेवा हमला कर दिया। 

सुनील के शोर मचाने पर गांव के लोग आ गए तब फूल कमल वहां से भाग गया। सुनील द्वारा फोन पर पुलिस को सूचना देने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फूल कमल यादव को गांव से पकड़ कर हिरासत में ले लिया। इस मामले में पुलिस काफी टालमटोल कर रही थी परंतु सांसद द्वारा हस्तक्षेप किए जाने के बाद पुलिस ने जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज की।

टिप्पणियाँ