बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने का काम साहू समाज करेगा





हरिशंकर गुप्ता इन्टर कॉलेज के मैदान में साहू समाज की बैठक हुई संपन्न
संतोष कुमार 

मिर्जापुर। हलिया क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम हथेडा में हरिशंकर गुप्ता इन्टर कालेज के मैदान में साहू समाज की बैठक हुई जिसमें प्रयाग राज व हलिया व लालगंज ब्लाक के साहू समाज के लोग  उपस्थित रहे। 

 इस साहू समाज की बैठक का संचालक  दिनेश दिवाना ने किया तथा अध्यक्षता गुलाब चन्द साहू ने किया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दुर्गा प्रसाद साहू जो  साहू समाज वेलफेयर सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी है 

इस बैठक में साहू समाज की हलिया ब्लाक स्तरीय समिति की गठन किया गया जिसमें ब्लाक अध्यक्ष गुलाब साहू व ब्लाक उपाध्यक्ष जमुना प्रसाद साहू व ब्लाक महासचिव सीता राम गुप्ता व ब्लाक सचिव रजनीश साहू ब्लाक कोषाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार साहू व ब्लाक मिडिया प्रभारी आशिश कुमार साहू ब्लाक कानून परामर्श रामफल साहू सेक्टर प्रभारी दिनेश साहू का गठन किया गया।

इस बैठक के मुख्य अतिथि दुर्गा प्रसाद साहू ने साहू समाज को जागृत करने के लिए हलिया क्षेत्र में दुबारा मीटिंग रखा गया है जिसमें समाज के बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने का काम साहू समाज करेगा तथा साहू समाज की गरिब घर की लड़की है तो उसके शादी में हमारा समाज व संगठन सहयोग कर शादी कराने का काम करेगा। तथा राजनैतिक क्षेत्र में भी साहू समाज के संगठन का निर्णय सर्व मान होगा इस बैठक में साहू समाज के लोग चढ़ बढ़ के भाग लिये जिसमें अमरनाथ गुप्ता श्याम लाल गुप्ता जितेंद्र कुमार गुप्ता उमेश कुमार गुप्ता रमेश कुमार गुप्ता हिमालय नाथ गुप्ता बांकेलाल गुप्ता सूर्यमणि गुप्ता मनु गुप्ता कौशल गुप्ता जवाहर लाल गुप्ता मनोज कुमार गुप्ता सीताराम गुप्ता डॉक्टर सुखलाल गुप्ता राष्ट्रीय महासचिव एडवोकेट कृष्ण मुरारी गुप्ता इतियादी लोग उपस्थित थे

टिप्पणियाँ