उन्नाव की जनता देख सकेगी दि कश्मीर फाइल्स फ्री मे,सदर विधायक पंकज गुप्ता की पहल
संवाददाता:प्रकाश शुक्ला
उन्नाव।शहर मे बन्द पडी सुंदर सिनेमा का दो बर्ष बाद आज सदर विधायक पंकज गुप्ता ने फीता काट कर उदघाटन किया विधायक ने राज्य सरकार द्वारा टैक्स फ्री की गई फिल्म दि कशमीर फाइल्स पर कहा कि सभी को ये फिल्म देखनी चाहिए कश्मीर मे किस तरह लोगो को रातो रात अपने घरो को छोड कर भागना पडा कश्मीरी ब्राहमणो पर किस तरह आतंकवादियो ने जुल्म ढाये इस फिल्म मे डायरेक्टर ने सच्चाई दिखाई है जिसे देख कर रोंगटे खडे हो जाते है। कश्मीरी पंडितों के दर्द को उजागर कर अनकही त्रासदी और वेदना देश-दुनिया के सामने लाने वाली फिल्म मे
अपने ही देश में अपना घर छोड़ने को मजबूर हुए कश्मीरी पंडितों के बलिदान, असहनीय पीड़ा और संघर्ष की सच्चाई इस फिल्म के माध्यम से पूरी दुनिया के सामने आई है जो एक बहुत ही प्रशंसनीय प्रयास है।
धारा 370 की समाप्ति वास्तव में कश्मीरी पंडितों पर हुई त्रासदी और उन गहरे घावों पर मरहम लगाने का निर्णय था और यह निर्णय किसलिये अनिवार्य था? फिल्म देखकर पता चलता है सदर विधायक का टाकीज मालिक सुधीर मिश्रा , राकेश सिंह ने गणेश भगवान कि प्रतिमा व फूल माला दोशाला ओढाकर स्वागत किया।इस अवसर पर सदर विधायक प्रतिनिधि प्रदीप सिंह व पवन सिंह का भी फूल माला व दोशाला ओढाकर स्वागत किया गया। सदर विधायक के साथ भाजपा जिला उपाध्यक्ष अनुराग अवश्थि, अरुण सिंह, सरोज सिह, शहर भाजपा अध्यक्ष सुशील तिवारी , अविनाश गुप्ता, भानू मिश्रा, किरन सिंह, रचना कुर्मी, धीरज सिंह सहित सैकडो भाजपा कार्यकर्ताओं ने फिल्म देखी। सदर विधायक प्रतिनिधि प्रदीप सिह ने बताया कि फिल्म मुफ्त मे दिखाई जायेगी जिसका टोकन फैंटेसी मोटल से मिलेगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें