धाता क्षेत्र वासियों ने नवनिर्वाचित विधायक का प्रथम आगमन पर जोरदार किया स्वागत
संवाददाता
खागा (फतेहपुर) पूरे प्रदेश में सिराथू क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक डा पल्लवी पटेल एवं अपना दल (सोनेलाल) के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल का धाता क्षेत्र में प्रथम आगमन पर जगह-जगह जोरदार स्वागत किया गया।
पूरे प्रदेश में चर्चित सिराथू सीट से नवनिर्वाचित विधायक पल्लवी पटेल एवं अपना दल सोनेलाल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल का रविवार को प्रथम आगमन पर जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत करते हुए बताया गया कि अशोक वाटिका टेकारी नहर के पास रामेश्वर सिंह फार्मासिस्ट निवासी टिकरी द्वारा व प्रसिद्ध पुर गांव में विजय बहादुर सिंह एवं अढौली गांव में बबलू सिंह, पूर्व प्रधान शिव सिंह निवासी सुनारी अवकाश प्राप्त लेखपाल ग्राम अभिलाष सिंह नरसिंहपुर कब रहा में हनुमान मंदिर में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों आदि के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।
वही कस्बा धाता में नवनिर्वाचित विधायक डॉ पल्लवी पटेल का काफिला पहुंचते ही दादा दीप नारायण की मूर्ति पर माल्यार्पण कर समस्त दुकानदारों को अभिनंदन करते हुए इन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में जिस तरह से आप लोगों ने निस्वार्थ भाव से मेरे विधानसभा में पहुंचकर तन मन धन से मदद किया है इसके लिए मैं आजीवन आभारी रहूंगी और इस क्षेत्र के लिए मेरे हृदय में एक अलग स्थान रहेगा।
इस मौके पर काफिले में पर सिद्धपुर से नामदेव परिवार, आकाश चंदेल ,अखंड प्रताप सिंह, पप्पू सिंह टेकारी, दीप चंद्र सिंह ,संदीप सिंह ,अनुपम सिंह, मोहम्मद कलीम ,अवधेश सिंह, मनोज कुमार सिंह ,कुलदीप सिंह, अमित पटेल ,जय प्रताप सिंह, आशुतोष पटेल ,रिशु पटेल ,सूरज सिंह ,पूर्व प्रधान रमेश सिंह ,सुजीत सिंह ,बबलू, अजय सिंह, बिन्नू यादव, रमेश सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे..
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें