प्यास से तड़प रहे लहूरियादह गांव के लोग

मामला ड्रमंडगंज पहाड़ी के ऊपर लहूरियादह गांव का..

संतोष कुमार 

मिर्जापुर। हलिया थाना ड्रमंडगंज चौकी क्षेत्र ग्राम लहूरियादह निवासी शिव शंकर सुदामा, शकुंतला देवी, जग लाल, फोटो देवी, शिवकली, और अन्य बहुत ग्रामीणों से जानकारी प्राप्त हुआ। 

हमारे गांव में एक हैंडपंप है वह भी खराब है पहाड़ी में झरने हैं वह भी सूख गए हैं। हमारे यहां ग्राम प्रधान द्वारा दो तीन दिन में एक टैंकर पानी दिया जाता है एक परिवार को 15 लीटर वाले डब्बा में एक डब्बा मिलता है जिसमें हमारे परिवार को भोजन पानी के लिए पूर्ण रूप से पानी की आवश्यकता पूर्ण नहीं हो पा रही है। 

किसी तरीके यहां के सभी ग्रामीण लोग जीवन यापन कर रहे हैं और कुछ यहां के लोग यह भी बताएं कि चुनाव प्रचार के दौरान 395  विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक राहुल प्रकाश जी आए थे।  

उन्होंने आश्वासन दिए कि सभी लोगों को पानी की कमी को पूरा करने का काम करूंगा इसी बात को लेकर गांव के सभी लोगों का कहना है कि हमारे यहां पानी की व्यवस्था माननीय विधायक राहुल प्रकाश जी जल्द से जल्द कराने की कृपा करें 



टिप्पणियाँ