एक तरफा प्रेम में पागल युवक ने इंटर की छात्रा का गला दबाकर की हत्या
लड़की से शादी ना होने पर सिरफिरे युवक ने गला दबाकर घटना को दिया अंजाम
संतोष कुमार
मीरजापुर। लालगंज थाना क्षेत्र के कनोखर गांव निवासी सन्नो देवी (17) की सोमवार सुबह एक तरफा प्रेम में प्रेमी ने गला दबाकर हत्या कर दी। वह बापू उपरौध इंटर कालेज लालगंज में इंटर मीडिएट की छात्रा थी। यहाँ मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतका की माता चमेला देवी पत्नी अमरनाथ ने गला दबा कर बेटी की हत्या करने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दिया है। जिस पर पुलिस ने नामित आरोपी के विरुद्ध 302 हत्या एवं अन्य वांछित धाराओं में मुकदमा पंजिकृत कर लिया है।
शव को पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है। मृतका के माँ की तरफ से दिए गए तहरीर में चौंकाने वेले मामला का खुलासा किया गया है। परिजनो के मुताबिक, सन्नो की हत्या गांव निवासी एक सिरफिरे युवक ने किया है।
तहरीर में बताया गया कि गांव निवासी नित्यानंद पुत्र विद्याशंकर से सन्नो देवी के बीच कुछ सालो से प्रेम प्रसंग चल रहा था।जिस कारण नित्यानंद लड़की का कुछ अंतरंग फोटो वीडियो बनाकर अपनी मोबाइल में रख लिया था। पिछले एक वर्ष से बेटी सन्नोदेवी ने नित्यानंद से बोलचाल बंद कर दिया था। जिस कारण नित्यानंद मेरी लड़की सन्नो को हमेशा परेशान करता था और फोटो वीडियो वायरल कर बदनाम करने की धमकी देता था।
नित्यानंद जबरदस्ती मेरी लड़की से शादी करना चाहता था तहरीर में बताया गया है कि एक तरफा प्रेम के कारण कई बार वह घर पर आकर मुझको और लड़की को धमकी दिया था कि अगर सन्नी की शादी किसी और जगह करोगी तो उसे जान से मार डालुंगा।
20 मार्च 2022 को नित्यानंद लड़की का वीडियो और फोटो गांव के लड़को को दिखा रहा था। उस समय लड़की सन्नो को पता चला तो वह जाकर वीडियो और फोटो डिलिट करने को कही तो वह सन्नो के साथ उसने मारपीट किया। दूसरे दिन 21 मार्च को सुबह आठ बजे जब घर के परिजन इधर उधर अपने कामों में व्यस्त थे उसी समय नित्यानंद घर में घुस कर लड़की के साथ जोर जबरदस्ती करना चाहा इंकार करने पर सन्नो देवी का गला दबा कर हमारे ही घर में जान से मार डाला।
इस दौरान हमारा छोटा लड़का धीरज शौच करके वापस घर आ रहा था तो देखा कि नित्यानंद मेरे घर से निकल कर भाग रहा है। नित्यानंद का सहयोगी मेरा पड़ोसी आनंद उसका सहयोग करता रहता था। लड़की की मां चमेला देवी पत्नी अमरनाथ द्वारा दिए गए तहरीर के आधार पर आरोपी के नाम से हत्या का मुकदमा उमा शंकर सिंह सीओ लालगंज मीरजापुर द्वारा दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तारी अभी नही हुई है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें