उन्नाव दही चौकी मे माल मुक़दमाती मे खड़े वाहनो मे शार्ट सर्किट से लगी आग



संवाददाता:प्रसून अवस्थी 

उन्नाव।दिनांक 02 मार्च 2022 को समय करीब 12:15 बजे पर जानकारी मिली कि निर्माणाधीन थाना दही पर कानपुर से लखनऊ राजमार्ग के किनारे थाना दही जनपद उन्नाव परिसर में रखे वाहनों (माल मुक़दमाती)में बिजली के तारों में शार्ट सर्किट हो जाने के कारण आग लग गयी है । सूचना पर  बिजली विभाग  व फायर बिग्रेड   के अधिकारीगण  मौके पर  मौजूद आये , फायर बिग्रेड द्वारा आग पर नियंत्रण किया  गया । मौके पर लॉ एंड आर्डर संबंधी कोई समस्या नहीं है।

टिप्पणियाँ