योगी सरकार में खुलेआम पत्रकारों के साथ होती है अभद्रता
संवाददाता:धीरज तिवारी
उन्नाव:जहां योगी सरकार पत्रकारों के सम्मान की बात करते वही आए दिन पत्रकारों के साथ अभद्रता पूर्ण व्यवहार हो रहा पूरा मामला उन्नाव जिले के अचलगंज थाना क्षेत्र बाबू खेड़ा का है जिसमें गांव के लोगों द्वारा बताया गया है है इसमें प्रधान का भी हाथ है जब सर्विलांस खबर के लखनऊ कानपुर मंडल ब्यूरो प्रमुख द्वारा इसकी जानकारी करने गए तो प्रधान द्वारा क्षितीश बाजपेई जोकि उन्नाव के सम्मानित पत्रकार हैं उनको मां बहन की गाली व अभद्रता पूर्ण व्यवहार किया गया प्रधान अपना रौब दिखाते हुए पत्रकार समुदाय को भी गाली गलौज करने लगा जिससे पत्रकारों में काफी आक्रोश व्याप्त है सभी पत्रकार द्वारा मांग है कि तत्काल प्रधान के ऊपर कारवाई की जाए ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें