अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर चेतना संस्थान में मातृशक्ति का हुआ भव्य सम्मान





देश एवं प्रदेश में महिलाओं को राजनैतिक क्षेत्र एवं सरकारी नौकरियों में 50% मिले आरक्षण गिरीश चंद कुशवाहा 

प्रियंका सिंह 

लखनऊ मार्च प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन एवं कुशवाहा मौर्य शाक्य सैनी कल्याण एसोसिएशन के तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च पर देश एवं प्रदेश की आधी आबादी को केंद्र एवं प्रदेश सरकारो से एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश चंद कुशवाहा ने मांग  की 

भारत की आधी आबादी मातृशक्ति को राजनैतिक क्षेत्र में सभी राजनीतिक पंजीकृत दल के लोग 50% आरक्षण लागू कर महिलाओं को टिकट देकर उन्हें देश की बड़ी पंचायत में एवं प्रदेश स्थिति पंचायतों में भागीदारी सुनिश्चित किए जाने के लिए  भारत सरकार से मांग करते हुए कहा जब देश की आबादी से लोकतंत्र का चयन होता है तो फिर उन्हें सरकारी नौकरियों में 50% आरक्षण क्यों नहीं दिया जाता है यह व्यवस्था लागू की जानी चाहिए 

राजधानी लखनऊ के चेतना संस्थान अलीगंज के सभागार में आयोजित उपरोक्त संयुक्त एसोसिएशन के तत्वाधान में मंचासीन रजा रिजवी राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रवक्ता एवं राजीव आहूजा प्रदेश अध्यक्ष पेजा एवं कुशवाहा समाज के प्रदेश अध्यक्ष विमल कुमार शाक्य एडवोकेट एवं युवा प्रकोष्ठ के युवा नेता अनिल कुमार कुशवाहा तथा मातृशक्ति मीना तिवारी  प्रधानाचार्य, रेनू अग्रवाल समाज सेविका, शिल्पी सक्सेना एड ऑप्शन ऑफिसर, मंजू दीप वरिष्ठ पत्रकार एवं समाज सेविका, नाजजी समाज सेविका, वरिष्ठ पत्रकार अमिता मिश्रा को शाल ओढ़ाकर एवं मां सावित्री बाई फुले अवार्ड देकर तथा बुक देकर सम्मानित करने के बाद श्री कुशवाहा ने कहा उत्तर प्रदेश में मातृशक्ति पूर्ण रूप से सुरक्षित है और उपरोक्त अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मातृशक्ति को प्रणाम करते हुए श्री कुशवाहा ने कहा इस देश की आधी आबादी के अधिकार के अनुसार उन्हें इसका लाभ नहीं मिल रहा है इस पर केंद्र सरकार गंभीरता से विचार करें 

पेजा के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रेस प्रवक्ता रजा रिजवी ने 101 महिलाओं को सम्मानित करने के बाद मातृशक्ति को संबोधित करते हुए कहा मातृशक्ति को अभी और शिक्षित और राजनीतिक क्षेत्र में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर अपने अधिकार के लिए संघर्ष करना पड़ेगा जब तक मातृशक्ति संघर्ष नहीं करेगी तब तक उन्हें उनके मौलिक अधिकार नहीं मिल सकते

कुशवाहा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष विमल कुमार शाक्य एडवोकेट ने मातृशक्ति को अवगत कराते हुए कहा कि मातृशक्ति को अपने अधिकार के लिए घरों से बाहर निकलकर अपने मौलिक अधिकार के लिए आगे आना पड़ेगा पेजा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव आहूजा ने कहा देश में मां से बड़ा कोई नहीं है मां की छांव में हम सब पलते हैं हम सबको मातृशक्ति का सम्मान करना चाहिए

मातृशक्ति सुश्री शिल्पी सक्सेना ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा भारत की मातृशक्ति जिस दिन अपने मौलिक अधिकार के लिए चेत जाएगी उस दिन उनके मौलिक अधिकार मिलना शुरू हो जाएगा समाज सेविका नाज रिजवी ने कहा भारत की महिलाएं घुंघट  नकाब के बाहर आकर अपने मौलिक अधिकारों के लिए संघर्ष करें समाज सेविका एवं पत्रकार मंजू दीप ने कहा भारत की मातृशक्ति में हो सकती है कि वह भारत की तस्वीर और तकदीर बदल सकती है जिस दिन मातृ शक्ति जागृत हो जाएगी उस दिन भारत का इतिहास गवाह होगा कि हिंदुस्तान का कोई भी अपराधी मां बहन की ओर आंख उठाकर देखने की हिम्मत नहीं कर सकेगा.

रेनू अग्रवाल समाज सेविका ने आयोजन में उपस्थित मातृशक्ति मैं हूं कार भरते हुए कहा जिस दिन मातृशक्ति अपने अधिकार और सम्मान के लिए घर के बाहर आ जाएगी उस दिन उस घर का सर्वनाश होना तय हो जाएगा इसलिए भारत  देश के लोग मातृशक्ति का सम्मान करना सीखें

अतिथियों को कार्यालय प्रभारी अनुपम सिंह ने बैच लगाकर एवं अर्चना मिश्रा ने सभी का आभार व्यक्त किया तथा मीनू तिवारी सहानुभूति संवाददाता ने आए हुए अतिथियों को बुके देकर सम्मानित किया.

इस अवसर पर माधुरी मिश्रा अनीता मौर्य पुष्पा देवी मुस्कान चौधरी बबीता ओबरॉय आरती शुक्ला नीना गर्ग इंदु शर्मा अनीता अरोड़ा रश्मि गुलाटी सरोज सिंह मीरा देवी आदि 108 महिलाओं को माल्यार्पण कर एवं मां सावित्रीतश्र बाई फुले अवार्ड देकर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रजा रिजवी एवं विमल कुमार शाक्य तथा राजीव आहूजा ने मातृशक्ति को सम्मानित किया.

टिप्पणियाँ