रिश्वत लेते लेखापाल अधिकारी को लोकायुक्त ने गिरफ्तार किया

 


जनपद पंचायत बैढ़न में पदस्थ लेखापाल निधि शुक्ला को 4 हजार नगद रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त पुलिस ने गिरफ्तार किया है सर्किट हाउस में देर रात तक जांच कार्यवाही चलती रही

पारसनाथ प्रजापति

सिंगरौली। मामला जनपद पंचायत बैढ़न के वार्ड क्रमांक 7 भाउखाड़ का है नीरवर्तमान जनपद सदस्य सोनमती पाल हैं कम पढ़ी-लिखी हैं जनपद सदस्य का प्रतिनिधित्व उनके पति नंद कुमार पाल के द्वारा किया जाता है ग्राम पंचायत करानी में 15 वां वित्त आयोग से 2 लाख रुपए की पीसीसी सड़क स्वीकृत हुई थी जो कि शिव कुमार पाल के घर से मेन रोड तक बनना था भुगतान करने के एवज में लेखापाल निधि शुक्ला के द्वारा 5 प्रतिशत राशि की लगातार मांग की जा रही थी श्रीमती शुक्ला को 1 हजार पहले दी जा चुकी है 4 हजार और मांगा जा रहा था इसके बाद ही राशि का भुगतान किया जाएगा रिश्वतखोर लेखापाल निधि शुक्ला से परेशान होकर जनपद सदस्य प्रतिनिधि नंद कुमार पाल ने लोकायुक्त पुलिस को शिकायत कर दिया सोमवार की सुबह जैसे ही जनपद पंचायत का कार्यालय खुला लेखापाल अधिकारी अपने चेंबर में 4 हजार रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जब जनता द्वारा चुना गया प्रतिनिधि से अवैध राशि की मांग की जाती है तो जनपद पंचायत बैढ़न में आम जनता के प्रति क्या बर्ताव होता होगा।

टिप्पणियाँ