महापुरुषों के आदर् सम्मान में समर्पित 34 वे संत रविदास स्मृति महोत्सव



पुनीता कुशवाहा 

कानपुर । दुनिया को इंसानियत और मानवता का संदेश देने वाले बहुजन समाज में जन्मे संतों, गुरुओं और महापुरुषों के आदर् सम्मान में समर्पित 34 वे संत रविदास स्मृति महोत्सव 2022 के अंतर्गत विगत वर्षों की भांति भव्य सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन डबल पुलिया विजय नगर कानपुर में आम जनमानस की भारी सहभागिता और विद्वान गणमान्य अतिथि गणों की गरिमामई उपस्थिति में हर्षोल्लास पूर्वक कोविड-19 के अंतर्गत शासन प्रशासन द्वारा दिए गए समस्त दिशानिर्देशों का समुचित पालन करते हुए संपन्न हुआ।


कार्यक्रम का शुभारंभ गुरुद्वारा लाजपत नगर की संगत के विद्वान ज्ञानी जनों द्वारा गुरुवाणी शबद कीर्तन के माध्यम से किया गया, जिसमें विद्वान संगत के  सज्जन सिंह द्वारा गुरु महिमा का वर्णन सुनकर उपस्थित भारी जनसमुदाय निहाल हो गया।

इसके उपरांत समाज में सामाजिक परिवर्तन और भाईचारे पर आधारित समतामूलक संदेश देकर आदर्श समाज की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में समर्पित बहुजन मिशन के विद्वान गायकों श्री ऋषि बौद्ध, श्री श्याम सैलानी, श्रीमती शकुंतला कमल और चर्चित कवि श्री दिनेश नीरज ने गीत संगीत तथा कविताओं के माध्यम से महापुरुषों के अमर संदेशों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य किया।

पूर्व वर्षों की भांति शिक्षा है अनमोल रतन पढ़ने का सब करो जतन शीर्षक के अंतर्गत माता सावित्रीबाई फुले शिक्षा मदद के तहत निर्बल वर्ग के छात्र-छात्राओं को शिक्षा के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से विभिन्न मलिन बस्तियों से चिन्हित बच्चों को स्कूली बैग तथा कापियां और पठन-पाठन सामग्री तथा साहित्य का वितरण कर उन्हें शिक्षा के महत्व पर परम पूज्य बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर जी के प्रेरक संदेशों से अवगत कराते हुए शिक्षा के लिए प्रेरित किया गया। पठन-पाठन सामग्री बैग आदि पाकर बच्चों में खुशी की लहर देखने को मिली। उनमें से कई बच्चों ने कविता और गीत के माध्यम से अपनी प्रतिभा का भी प्रदर्शन किया।

सामाजिक सौहार्द सम्मेलन विचार गोष्ठी श्रृंखला के तहत समारोह में पधारे माननीय विद्वान वक्तागणों ने, सामाजिक असमानता, भेदभाव, जड़ता और शोषण का उन्मूलन कर मानव मात्र को मानवोचित गरिमा और सम्मान दिलाकर आदर्श समतामूलक समाज की परिकल्पना देने वाले प्रातः स्मरणीय संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की अमर वाणीयो पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए जनमानस का आवाहन किया कि राष्ट्र और समाज के समग्र विकास हेतु हमें भारत की पवित्र धरा पर जन्मे संतों, गुरुओं और महापुरुषों के मानवतावादी सिद्धांत पर चलकर भेदभाव और बाहय आडंबर रहित समतामूलक समाज की संकल्पना को साकार करने की जरूरत है। समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े देश के प्रत्येक नागरिक के चेहरे पर जब मुस्कान होगी और उन्हें जब बराबरी का हक अधिकार मिलेगा तब संत शिरोमणि रविदास जी की परिकल्पना, ऐसा चाहूं राज में जहां मिले सभी को अन्न, छोटे बड़े सब सम बसें रविदास रहें प्रसन्न,। जैसी अमर वाणीया साकार होंगी।

समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में सेवानिवृत्त डी एफ ओ माननीय बी आर अहिरवार जी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सामाजिक असमानता की दुर्लभ बेड़ियों में जकड़े निर्बल  वर्गों के समग्र विकास हेतु उनके गरिमामई जीवन के लिए समाज को आगे आना आवश्यक है। हमें समाज के हर वर्ग में भाईचारा बनाकर संविधान के मूल्यों की रक्षा करते हुए समता, समानता, न्याय, बंधुत्व और भाईचारे पर आधारित समता मूलक समाज बनाकर राष्ट्र की प्रगति में सदैव समर्पित रहना चाहिए।

मुख्य वक्ता के रूप में श्रीमती सीमा संखवार जिला पंचायत सदस्य एवं वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता ने अपने सारगर्भित विचारों के माध्यम से संत रविदास जी के जीवन दर्शन पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला।

गणमान्य विशिष्ट अतिथि गणों के रूप में सर्वश्री पी सी गौतम, आर के गौतम, दिनेश कुमार ,किरण कुमार, डॉक्टर लीला प्रसाद, श्रवण कुमार बौद्ध, इंजीनियर ओ पी सिंह, आशु भाई रोजगार सहायता संस्थान, प्रोफेसर आर सी धीमान एडवोकेट, धनीराम बौद्ध ,बी पी अंबेडकर, जय नाथ ,इंजीनियर अर बी गौतम, प्रशांत दोहरे, शिक्षक राधेश्याम, मृगराज सिंह, अर्जुन प्रसाद, एस पी टेकला, देवी प्रसाद तिवारी, बबलू चौधरी ,आर पी गौतम, डॉ हरीश चौधरी, रामप्रसाद आजाद ,डॉक्टर विनोद प्रकाश, डॉ विनोद कुमार, संजय सचान, डी आर आर्य, डॉ अशोक कुमार कटियार, अनिल कुमार गुप्ता चेयरमैन स्वागत ग्रुप, अशोक कुमार, लाल बहादुर, रामचंद्र विकल, हरिश्चंद्र, रामचंद्र मधुकर, रतन भूषण ,जीवन लाल कुरील ,रोशनलाल दोहरे, राज कुमार दोहरे ,खुशनूर बानो, हाजी जीशान अहमद, आर पी दिनकर, यशवंत नियोगी, डॉक्टर योगेंद्र कुमार, राजकुमार, उमेश वर्मा, रणजीत सिंह, विमल चंद्र, इंजीनियर धीरेंद्र कुमार, चंद्रशेखर अंबेडकर ,संतोष बाल्मीकि, सच्चिदानंद कमल, मनु यादव, गोपाल चरण मिश्रा एडवोकेट, विनोद कुमार गौतम, श्याम सुंदर, गया प्रसाद आदि लोगों के साथ ही आयोजन समिति के प्रमुख लोगों में लालता प्रसाद आजाद, जै नाथ ,राज मित्तल, शेषराम भारती, मुनेश्वर कुमार गौतम, गुड्डन बाल्मीकि, कलावती बाल्मीकि ,बबलू कुमार गौतम, विफन राम गौतम, मुन्ना गौतम, रविंद्र पासवान, चंद्र प्रकाश गौतम, पन्नालाल जैसवार,सुभाष गौतम, रामकुमार, मनोज कुमार बौद्ध ,सोहन भारती ,मीना खन्ना ,संतोष प्रजापति, जगदीश गौतम, शिव शंकर वैद्य ,मुकेश कठेरिया ,प्रियांशु सरोज ,धनराज रक्सेल ,प्रेमा गौतम, आशु सम्राट ,आयुष चौधरी, श्री राम गौतम एडवोकेट, नीरज गौतम एडवोकेट, नवीन चंद्र गौतम एडवोकेट, रविंद्र गौतम एडवोकेट, मुन्ना हजारिया राजेश दोहरे, विजय शर्मा, रामचंद्र गौतम, मास्टर अमृतलाल, सुरेश गौतम, राहुल गौतम आदि लोग उपस्थित रहे।

समारोह की अध्यक्षता गौतम कुमार अंबेडकर ने तथा पधारे अतिथि गणों का आभार मुख्य संरक्षक आर के भास्कर ने और सभी कार्यक्रमों का सफल संचालन आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक राधेश्याम भारती ने किया।

टिप्पणियाँ