प्रतिभा खोज परीक्षा में 1500 से ज्यादा छात्र छात्राओं ने दीए परीक्षा




संतोष कुमार 

मिर्जापुर। लालगंज कोतवाली क्षेत्र लालगंज विकासखंड के सामने मीमांसा महाबोधि सेवा ट्रस्ट केंद्रीय कार्यालय लालगंज पर मीमांसा के संस्थापक अमरेश चंद्र मौर्य से प्राप्त जानकारी के अनुसार मीमांसा महाबोधि सेवा ट्रस्ट द्वारा 10 विद्यालयों में कराया गया प्रतिभा खोज परीक्षा। जो कि प्रथम विद्यालय मां सावित्री बाई फुले इंटर कॉलेज गंगासायर कला मे 300 छात्र-छात्राएं।  

गुड शेफर्ड स्कूल लालगंज मे 261 छात्र-छात्राएं । पंचशील डिग्री कॉलेज मवाई कला हलिया मे 250 छात्र-छात्राएं।, मान्यवर कांशी राम दसई राम पॉलिटेक्निक कॉलेज बेलन बरौंधा में 350 छात्र-छात्राएं श्री श्यामलाल मौर्य इंटर कॉलेज हथेड़ा हलिया मे 205 छात्र-छात्राएं। मां शारदा राजे पब्लिक स्कूल गोकुल परसिया बरौंधा में 100 छात्र-छात्राएं। युवा शक्ति शिक्षा समिति मड़वा गुलालपुर लालगंज में80 छात्र-छात्राएं।

  • बी डी कॉन्वेंट स्कूल दुबरा पहाड़ी मिर्जापुर मे90 छात्र-छात्राएं।
  • अभिराजी देवी शिक्षण संस्थान माड़ा प्रयागराज में30 छात्र-छात्राएं।

एम टी माइंन पब्लिक स्कूल पटपरा तीता हलिया में 40 छात्र छात्राएं। इन सभी विद्यालयों में टोटल 1500 से ऊपर प्रतिभा खोज परीक्षा में छात्र-छात्राएं भाग लिए। और अमरेश चंद्र मौर्य ने यह भी बताए कि हमारा लक्ष्य है हमारे क्षेत्र से लेकर जिले तक यहां कि हमारे प्रदेश में कोई भी बच्चा अशिक्षित ना रहे यही हमारा संकल्प है। और इसी लिए मीमांसा महाबोधि सेवा ट्रस्ट द्वारा गांव गांव में  कोचिंग सेंटर चलवा रहे हैं असहाय बच्चों को निशुल्क शिक्षा व कॉपी पेन देकर शिक्षा को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं। और अनवरत करते रहेगे जिसमें सहयोगी मीमांसा महाबोधि सेवा ट्रस्ट के पदाधिकारी जैसे कि AMD लवकुश त्रिपाठी MD पत्रकार राहुल सोनी उपाध्यक्ष डॉक्टर अवधेश कुमार मौर्य श्याम बिहारी पप्पू सिंह कुशवाहा सहयोगी रमेश कुमार मौर्या और अन्य सभी पदाधिकारी सहित क्षेत्रवासी शामिल हैं।

टिप्पणियाँ