छैलो दिवस का आयोजन



शिवाजी कोचिंग क्लासेज मैं 12वीं के विद्यार्थियों के लिए फेयरवेल पार्टी किया गया..
चंद्रकांत सी पूजारी

राजस्थान स्वरुपगंज. शुभारंभ कोचिंग क्लासेज के दीपेश अग्रवाल उज्जवल सोनी जयेश माली महेश माली ने मां सरस्वती व शिवाजी के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया.

कार्यक्रम में रैंप शो का आयोजन किया गया..

पढ़ाकू का अवार्ड दशरथ अंजली व शबनम को दिया गया मिस्टर हैंडसम का अवार्ड केतन प्रजापत भरत चौधरी राहुल राजपुरोहित को दिया गया रैंप वॉक कावड़ नरेंद्र सिंह व गायत्री प्रजापति को दिया गया ऑल फेवरेट का अवार्ड संदीप सिंह को बम मोस्ट फेमस का अवार्ड प्रिंस राजपुरोहित को दिया गया.

कार्यक्रम के अंत में दीपेश अग्रवाल उज्जवल सोनी जयेश माली महेश माली द्वारा सभी विदाई लेने वाले छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए.

मंच संचालन अमित रावल व रोशन ने किया तथा कार्यक्रम में करण पाल सिंह धनजी सुरेश जी चौधरी कैलाश सेन एवं समस्त छात्र-छात्राएं मौजूद रहे.

टिप्पणियाँ