समाज अपने अपमान का बदला लेने के लिए ठान लिया

विशेष संवाददाता

सीतापुर. मौज की एक बैठक सेवता विधानसभा के भगवतीपुर गांव में राम विजय मौर्य प्रधान के संयोजक, अध्यक्षता में संपन्न हुई बोलते हुए कहा कि मौर्य समाज अपने अपमान का बदला लेने के लिए ठान लिया है. 


समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार महेंद्र सिंह झीन बाबू को जिताने के लिए संकल्प ले लिया है जिला मौर्य कल्याण समिति संरक्षक अवध राम मौर्य ने संबोधित करते हुए कहा कि मौर्य समाज का जहां हित, सम्मान, संरक्षण और भागीदारी होगी. समाज उसके साथ मजबूत होकर लगेगा. 


प्रेम सागर मौर्य पूर्व प्रमुख रामपुर मथुरा ने कहा कि पंचायत चुनाव के दौरान मेरी बहू जो ब्लॉक प्रमुख उम्मीदवार थी नामांकन करने जाते वक्त उसे रोक लिया और मुझे भी बहु के साथ थाने पर बंद कर दिया यदि नामांकन हो गया होता तो बहू आपके बीच में ब्लाक प्रमुख होती है. 

सेवता के डॉक्टर अरुण कुमार मौर्य कहा कि पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ा था और मतगणना के दौरान उसे विजय प्राप्त हुई थी जब जिला मुख्यालय पर प्रमाण पत्र लेने गया तो प्रमाण पत्र उसे नहीं दिया गया और हारे हुए उम्मीदवार को प्रमाण पत्र दे दिया गया. 

शासन सत्ता प्रशासन के लोगों ने  मेरे साथ विश्वासघात किया  बबलू मोर्य के साथबहुत अन्याय हुआ है उन्हें ब्लॉक प्रमुख का नामांकन तक करने नहीं दिया गया. अब समय आ गया है अपने अपमान का बदला लेने के लिए मौर्य  समाज ने ठान लिया है. सेवता विधानसभा से सपा प्रत्याशी महेंद्र कुमार सिंह झीन बाबू को कामयाब बनाएं उनकी कामयाबी से अपना सम्मान वापस हो सकता है. 

महेंद्र सिंह झीन बाबू सपा उम्मीदवार ने कहा कि जो विश्वास मौर्य समाज ने मुझ पर किया है उस विश्वास को बनाए रखेंगे और विश्वास दिलाते हैं कि जो मौर्य समाज के साथ अन्याय हुआ है यदि सपा सरकार बनती है तो बबलू मौर्य प्रेम सागर मौर्य अरुण कुमार मौर्य व अन्य जिन्हें अपमानित होना पड़ा है उन्हें सम्मान और गौरव दिलाना मेरा दायित्व होगा.

इस समिति के संरक्षक अवध राम मौर्य ने कहा कि समाज को एकजुट होकर कार्य करना चाहिए. दिनेश मौर्य एडवोकेट महासचिव ने कहा कि जिला मौर्य कल्याण समिति स्वेता के मौर्य समाज के साथ हैनिर्णय की पक्षधर है और एकजुट होकर अपमान का बदला लेंगे. हम सम्राट अशोक व चंद्रगुप्त मौर्य के वंशज हैं गौरवशाली इतिहास को याद दिलाया राजेंद्र मौर्य ने कहा कि मौर्य समाज का हित व संरक्षण सपा में ही सुरक्षित है. 

इस बैठक का संचालन लक्ष्मी नारायण मौर्य जिला संयोजक महान दल ने किया बैठक को संबोधित करने वालों में प्रमुख रूप से राम निवास मौर्य पूर्व प्रधान संग्राम सिंह मौर्य प्रधान बराती लाल मौर्य प्रधान राम किशोर मौर्य पूर्व प्रधान बबलू मौर्य क्षेत्र पंचायत सदस्य इंद्र महेश मौर्य प्रधान हरीश चंद्र मौर्य कुलदीप मौर्य गुड्डू प्रधान राम सुमिरन मौर्य पूर्व प्रधान डॉ अरविंद मौर्य रमाकांत मौर्य सहित मौर्य कुशवाहा समाज के सैकड़ोंलोग उपस्थित थे.

टिप्पणियाँ