पूरनपुर में जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री योगी को सौंपा ज्ञापन

ज्ञापन में रामलीला मेले की जगह पर बनाई गई 45 अर्द्ध निर्मित दुकानों को तुड़बाने की मांग की गई..

मुरारी श्रीवास्तव

पूरनपुर (पीलीभीत ) भाजपा  प्रत्याशी बाबूराम पासवान के पछ में  मेला मैदान में जनसभा को सम्बोधित करने आये मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने एक ज्ञापन सौंपा। 

जिसमें उक्त व मेला बचाओ संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने मेला मैदान में बनी 45 अर्ध निर्मित  अबैधानिक दुकानों को तुड़वाकर मेला को  अतिक्रमण मुक्त कराने की  मांग की गयी।पूरनपुर के एतिहासिक  रामलीला मेले की जगह पर दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर पक्की दुकानें बना ली थीं ।जिससे मेला मैदान  महज थोड़ी सी जगह में ही सिमट कर रह गया था ।

युबा वाहिनी के विष्णु वर्मा  आदि के नेतृत्व में गठित की गई मेला बचाओ संघर्ष समिति के द्वारा मेला मैदान के अतिक्रमण का पुरजोर विरोध कर मेला को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की गई। 

जिसपर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर  व  प्रशासन के सहयोग से मेले में आ अतिक्रमण कर बनाई गई दुकानों को बुलडोजर चलाकर मेला को पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त करा दिया गया।

लेकिन इसके बाद भी मेला में पुराने नाटक मंच के पीछे की जगह पर कुछ लोगों द्वारा तमाम अबैधानिक दुकानों का निर्माण कराने का प्रयास किया गया जिसे न्यायालय के हस्तक्षेप से रोक दिया गया।

मेले की उक्त 45 अर्द्ध निर्मित दुकानों को तुड़बाने की मांग को लेकर आज मेला बचाओ संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने मेला मैदान में जन सभा के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपे गये ज्ञापन में नाटक घर के पीछे अबैधानिक तरीके से बनी दुकानों को तुड़बाने की मांग की जिसपर मुख्यमंत्री योगी ने बुलडोजर चलबाकर अबैध दुकानें तुड़बाने का आश्वासन दिया।

  इस दौरान विष्णु वर्मा , रवि यादव , अंशु गुप्ता , आदित्य मोहन बीरू , प्रदीप गुप्ता , श्याम वर्मा,प्रमोद पांडेय ,आदि मेला बचाओ संघर्ष समिति के कार्यकर्ता मौजूद थे ।

टिप्पणियाँ