महाशिवरात्रि के दिन निकाली जाने वाली शोभायात्रा की तैयारी हुयी पूरी

 


प्रकाश शुक्ला 

गाजे बजे,शंघ ध्वनि व हजारो भगवा ध्वजो के साथ निकलेगी भोलेबाबा की बारात - विमल द्विवेदी



उन्नाव - आज हिन्दू जागरण मंच द्वारा आगामी 1  मार्च महाशिवरात्रि पर निकलने वाली भोले बाबा की बारात की तैयारियों को लेकर मंच के प्रांतीय मंत्री व प्रभारी  विमल द्विवेदी के आवास पर शिवभक्तों व मंच के पदाधिकारियों की  बैठक आहुत की  गयी I


बैठक में भलेबाबा की बारात के संस्थापक व मंच के प्रांतीय मंत्री व प्रभारी  विमल द्विवेदी द्वारा बताया गया कि मंच द्वारा नगर में  गत कई वर्षो से विशाल भोले बाबा की बारात निकाली जाती है इस वर्ष भी आवास विकास के वृंदावन गार्डन  से प्रातः9 बाजे निकाली जाएगी जिसमे बैंड बजे ,ढोल ,नगाड़े ,व शंघ ध्वनि ,हजारो भगवा ध्वजो के साथ भव्य झाकिया सम्मिलित होगी


उन्होंने बताया कि गत वर्ष नगर कि निकलने वाली विशाल शिव शोभा यात्रा के संस्थापक स्मृति शेष राजकुमार निगम  का निधन होने के कारण हिन्दू जागरण मंच गत वर्ष से भलेबाबा की बारात स्मृति शेष राजकुमार निगम की हिंदुत्व व सर्व समाज को जोड़ने व विशाल शिव शोभा यात्रा को  भव्यता व दिव्यता प्रदान करने हेतु उनके द्वारा किये गए योगदान की स्मृतियों को जीवन्त रखने के लिए उन्ही को समर्पित  रहेगी हिन्दू समाज उनके द्वारा हिन्दू हित में किये कार्यो भुला नहीं जा सकता I 


मंच के जिलाध्यक्ष व बारात के संयोजक अजय त्रिवेदी द्वारा बताया गया कि हिन्दू जागरण मंच  द्वारा नगर में निःशुल्क  भगवा ध्वजो का वितरण किया जाता  है व  नगर  भोलेनाथ के अनेको अनेक रूपों की होल्डिगों ,बैनरो  व भगवा ध्वजो को नगर को सजाया गया है I 


बैठक में मंच के महामंत्री विष्णु गुप्ता ,नगर अध्यक्ष  विकास सिंह सेंगर ,जिला महामंत्री धर्मेंद्र शुक्ल ,युवा प्रभारी मनीष अवस्थी ,उपाध्यक्ष विक्रम द्विवेदी ,उपाध्यक्ष शिव सेवक त्रिपाठी ,मिडिया प्रभारी राहुल राम द्विवेदी ,मंत्री अखिल मिश्रा ,नगर उपाध्यक्ष मयंक मिश्रा  ,नीरज, मनीष पांडेय सहित आधा सैकड़ा शिवभक्त मौजूद रहे i

टिप्पणियाँ