मण्डलायुक्त ने पद्मश्री मोहम्मद शरीफ से मुलाकत कर बेहतर स्वास्थ्य की कामना की

 



 सुजाता

अयोध्या। पद्मश्री मोहम्मद शरीफ जो गम्भीर रोगों से पीड़ित है और उनका इलाज लखनऊ के प्रसिद्व चिकित्सालय से चल रहा है तथा वर्तमान में पद्मश्री मोहम्मद शरीफ खिड़की अली वेग स्थित अपने आवास पर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे है। पद्मश्री मोहम्मद शरीफ के स्वास्थ्य लाभ की जानकारी प्राप्त करने के लिए मण्डलायुक्त  नवदीप रिणवा सपत्नी मोहम्मद शरीफ के आवास पर पहुंचकर उनका हाल चाल की जानकारी लेने के साथ शीघ्र ही स्वस्थ्य होने की कामना की। मण्डलायुक्त ने उनके पुत्र मोहम्मद सगीर से तथा उनके अन्य परिवार के सदस्यों से भी मुलाकात की तथा उनके पुत्र सगीर द्वारा कुछ स्वास्थ्य सम्बंधी बिन्दुओं पर मण्डलायुक्त का ध्यान आकृष्ट किया गया, जिस पर मण्डलायुक्त ने नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया तथा मौके पर उपस्थित नगर मजिस्ट्रेट से आवश्यक कार्यवाही करने को कहा। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट सत्येन्द्र कुमार सिंह, उप सूचना निदेशक डा0 मुरली धर सिंह सहित नगर स्वास्थ्य अधिकारी, अपर जिला सूचना अधिकारी अवधेश कुमार जायसवाल उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ