विधायक बाबूराम पासवान को विधानसभा से एकबार फिर -जितिन प्रसाद


भाजपा की उप्लब्धियाँ गिनाकर  केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में मांगे बोट..

मुरारी श्रीवास्तव

पीलीभीत। 129 विधानसभा छेत्र  पूरनपुर में प्रभावी मतदाता जागरूकता अभियान के तहत प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद ने  भाजपा के विकास कार्यों को गिनाते हुए प्रत्याशी बाबूराम पासवान के लिए बोट मांगे। श्री प्रसाद कोतवाली रोड पर स्थित श्रद्धा साईं बैंकेट हाल में आयोजित एक सभा को सम्बोधित कर रहे थे।   

मुख्य अतिथि  के रूप में पधारे उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के लिए जनता से विधायक बाबूराम पासवान को  विधानसभा से एकबार फिर जिताकर मुख्यमंत्री योगी व प्रधानमंत्री मोदी के हाथों को मजबूत करने की अपील की।

उन्होंने  कहा भाजपा सरकार में विकास हुआ है और आगे भी बिकास होगा। जो कार्य अन्य सरकारें कई दशकों में नही करा सकीं उन विकास कार्यो को भाजपा ने महज पांच सालों में करके जनता को बहुत बड़ी उपलब्धि दी है।

जब से भाजपा सरकार बनी हैं तबसे गुंडा माफिया डर कर भाग गए हैं, और आज एक भयमुक्त माहौल में जनता राहत महसूस कर रही है। श्री प्रसाद ने आगे जनता से अपील करते हुए कहा कि मतदाता अपने मत का सही प्रकार से प्रयोग कर फिर से भाजपा की सरकार बनाए। जितिन प्रसाद को सुनने के लिए दूर दूर से भाजपा कार्यकर्ता व समर्थक  मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान पूरनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सक्सेना उर्फ अजीत मौजूद रहे जिसमें उन्होंने कैबिनेट मंत्री का स्वागत किया और अधिवक्ता समाज ने भी आने वाले चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी बाबूराम पासवान को समर्थन दिया।

इधर कार्यक्रम से पूर्व पूरनपुर में स्थित मधुबन होटल में विश्वकर्मा समाज की एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें विश्वकर्मा समाज के लोगों द्वारा भाजपा  प्रत्याशी बाबूराम पासवान  को समर्थन दिया जिसमें मुख्य रूप से शिव शर्मा एडवोकेट ,संतराम विश्वकर्मा सहित कई लोग मौजूद थे।

टिप्पणियाँ