पहली बार हर बूथ पर तीन मत वृक्ष लगाए जाएंगे
लखनऊ। मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए निर्वाचन आयोग ने पहली बार प्रत्येक बूथ के आसपास जहां भी जगह उपलब्ध होगी वहां तीन वृक्ष लगाए जाएंगे पहला जो भी महिला और पुरुष पहली बार वोट डालने आएगा पीठासीन अधिकारी उनसे 1-1 वृक्ष लगवायेगा और 1 वृक्ष स्वयं पीठासीन अधिकारी भी लगाएगा।
जिसे मतवृक्ष की उपाधि दी जाएगी। इसके अलावा लगभग हर विकासखंड स्तर पर एक पिंक बूथ भी बनाया जाएगा जहां महिलाओं को बैठने की व्यवस्था होगी। इसके अलावा हर बूथ पर वोट डालने के बाद कोई भी अपने बच्चों के साथ मतदान केंद्र के बाहर सेल्फी ले सकेगा जिसे सेल्फी प्वाइंट का नाम दिया गया है।
विधानसभा क्षेत्र के 441 बूथों पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस बात की जानकारी मलिहाबाद विधानसभा के निर्वाचन अधिकारी हनुमान प्रसाद ने दी। उन्होंने बताया की शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें